विभिन्न क्षेत्रों से राजनैतिक बैनर, झण्डी हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 09.12.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते  द्वारा आज सूर्यनगर, सिंधियानगर, शिवनगर  एवं क्षेत्र क्र. 17 के अंतर्गत शनिदेव मंदिर रोड, आंग्रे की कॉलोनी, शिन्दे की छावनी, संत पॉल स्कूल के पीछे कॉलोनी में, मुरार छावनी रोड,  7 न0 चौराहा, 6 न0  चौराहा, सी.पी. कॉलोनी, तिकोनिया  रोड, नगर निगम कॉलोनी, श्यामलाल  पाण्डवीय कॉलेज रोड एवं कॉलोनी में, खेडापति रोड़, प्रेमनगर, सेवानगर रोड, ग्वालियर  फोर्ट रोड, घासमण्डी, कोटेश्वर रोड,  शब्द प्रताप आश्रम, बहोड़ापुर, आनंद नगर आदि स्थानों से एवं हजीरा, चार शहर का नाका,  तानसेन नगर, अशोक बिहार, गोला का मंदिर, सिमको रोड, पिन्टो  पार्क आदि स्थानों से राजनैतिक दलों के बैनर, पताका निकलवाये  गये।
हजीरा पुलिस चौकी के  पीछे रामौतार सक्सैना द्वारा दुकान के पीछे अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा  था उसे स्थल पर जाकर कार्य बंद करवाया गया।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें