रविवार, 20 दिसंबर 2009

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता कर्नाटक पुलिस वैगलौर व साइ हॉस्टल राउलकेला क्वाटर फायनल में

74वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता कर्नाटक पुलिस वैगलौर व साइ हॉस्टल राउलकेला क्वाटर फायनल में

भारत पेट्रोलियम मुवंई सेमी.फायनल मे प्रवेश

ग्वालियर दिनांक 18.12.2009& कर्नाटक पुलिस पुलिस बैंगलौर ने आज यहां खेले गये प्री क्वाटर फायनल मुकाबले में उत्तार प्रदेश राज्य अकादमी लखनऊ को पैनल्टी शूट आउट मे 3 के मुकाबले 5 गोलो से पराजित कर 74वीं अ.भा.सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के क्वाटर मे प्रवेश कर लिया।

रेल्वे हॉकी स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के छटवें दिन आज पहला प्री क्वाटर फायनल मुकाबला कर्नाटक पुलिस बैगलोंर और उत्तार प्रदेश राज्य अकादमी लखनऊ के बीच हुआ मुकाबला काफी संघर्ष पूर्ण रहा। दोनो ही टीमो ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया। मैंच के निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा। इससे पूर्व मध्यान्तर तक मुकाबला गोल रहित रहा दोनो ही टीमो ने गोल करने के कई अवसर गंवाये। मैंच का पहला गोल उत्तारार्ध मे 46 वे मिनिट मे कर्नाटक पुलिस के उमेश ने कर टीम को 1-0 की बढत दिलाई। लेकिन उनकी यह बढत कायम न रह सकी ओर 57 वे मिनिट मे लखनऊ के पान्डे ने बराबरी का गोल ठोककर मुकाबले को एक बार फिर संघर्ष मे ला खडा किया। कांटे के इस मुकाबले मे निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 की बराबरी पर थमा रहा। इसके बाद अपनाये गये अवरोध भंजक नियम मे बैगलोंर ने 2 के मुकाबले 4 गोल ठोके। इस प्रकार बैगलोंर 5-3 के अन्तर से विजयी होकर अन्तिम आठ मे पहुंची। पेनल्टी शूट आउट मे बैगलोंर की ओर से परमेश, उमेश, प्रदीप व सुन्दर ने गोल बनाये जबकि यू.पी.स्टेट एकेडमी.लखनऊ की ओर से सूर्यनार्थ शर्मा व लोकेश सिह राणा ने सफलता हांसिल की मैंच के दौरान लखनऊ को दो पैनल्टी कार्नर मिले मैंच के दौरान लखनऊ को दो पैनल्टी कार्नर मिले जबकि बैगलोंर एक भी पेनल्टी कार्नर हासिल न कर सका।

आज खेले गये दूसरे प्री क्वाटर फायनल मैंच मे स्पोर्टस हॉस्टल राउलकेला ने साउथ सेन्टर रेल्वे हैदराबाद के गोल के मुकाबले 6 गोल से पराजित कर क्वाटर फायनल मे प्रवेश किया। मुकाबला उम्मीद के विपरीत एक तरफा रहा। अभी हाल ही मे कौलकतां मे आयोजित बैर्टन कप हॉकी प्रतियोगिता का फायनल खेलकर लौटी हैदराबाद की अनुभवी खिलाडियो से सुस्जित थी। वही राउलकेला की टीम नवोदित लेकिन तेज तर्रार खिलाडियो को लेकर खेल रही थी। इन नवोदित खिलाडियो ने अनुभवी खिलाडियो को खेल के हर क्षेत्र मे पछाडते हुये। अपना दबदबा बनाये रखा। मध्यांतर तक राउलकेला की टीम 2-1 से बढत लिये हुऐ थी। मैच का पहला गोल 11 वे मिनिट अमित दास ने पेनल्टी कार्नर से राउलकेला के पक्ष मे किया व दूसरा गोल 18 वे मिनिट मे अमन तिर्की ने अपने एकल प्रयास से ठोककर टीम को 2-0 की अग्रता दिला दी 27 वे मिनिट मे जबाबी हमले मे हैदराबाद के जे.गुप्ता ने राउलकेला की डी.मे हलचल मचाते हुए गोल बनाया लेकिन यह गोल विवादस्पद रहा लेकिन बाद मे टेक्नीकल कमेटी के हस्तक्षेप करने के बाद इसे मान्य किया गया। और मध्यांतर तक स्कोर 2-1 से राउलकेला के पक्ष मे रहा।मध्यांतर पश्चांत के खेल मे 41वे मिनिट मे विकास एक शानदार मैदानी गोल कर टीम की बढत को 3-1 पर पहुचांया। इसके तुरंत बाद ही बढत 4-1 हुई जब राउलकेला के मैथूज्यमिंज ने गोल मे बदलकर बढत को 5-1 तक पहुचायां अभी राउलकेला की टीम की गोलो की भूख नही मिटी थी। तभी 49 वे मिनिट मे एक शानदार मूव पर पेनल्टी कार्नर मिला जिसे अमित दास ने अपनी चपलता से गोल मे वदलकर गोल अन्तर 6-1 कर दिया मैच के अतिंम छडों मे राउलकेला की खाली पडी डी मे तेजी से पहुचे पी.चगंया ने गोल कीपर के दायी ओर से तख्ता बजाकर स्कोर 6-2 पर पहुचांया ओर इसी स्कोर पर एम्पायर की लम्बी सीटी बज उठी।

आज पहला क्वाटर फायनल मैंच कोर ऑफ जांलधर विरुद्व भारत पेट्रोलियम मुबई के बीच खेला गया। अन्तराष्ट्रीय खिलाडियो से सुसज्जित तीन ओलंपियन,पॉच अन्तराष्ट्रीय, दो जूनियर अन्तराष्ट्रीय खिलाडी युक्त भारत पेट्रोलियम मुंबई की टीम ने शुरुआत से ही कोर ऑफ सिग्नल जांलधर की टीम पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। भारत पेट्रोलियम के आठ नम्बर खिलाडी सावू वर्की ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर दर्शको का मनोरंजन किया। हालांकि जालंधर की टीम ने भी भारत पेट्रोलियम मुबंई पर बढत पाने के लिए कई आक्रमण किये लेकिन सफलता हासिल नही कर सके। मैच के तीसरे मिनिट मे भारत पेट्रोलियम के अमर ने एक शानदार एकल प्रयास से मैदानी गोल कर टीम को 1-0 से बढत दिलाई। मैच के 36 वे मिनिट मे जरनाल सिंह ने मैदानी गोल कर 2-0 से अग्रता दिलाई,मैच के 40 वे मिनिट मे प्रदीप सिंह एक शानदार मूव को गोल मे बदलकर टीम का स्कोर 3-0 कर दिया। वहीं विपक्षी टीम कोर ऑफ सिग्नल की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किये लेकिन सफलता नही मिली। मध्यांतर पश्चांत मैच मे कोर ऑफ सिग्नल जांलधर की टीम ने कई अच्छे मूव बनाये लेकिन गोल करने मे सफलता 69 वे मिनिट मे मिले पेनल्टी कार्नर को राहुल कुमार ने गोल मे बदलकर टीम का स्कोर 1-3 पर ला दिया, मैच के अंतिंम क्षणो मे भारत पेट्रोलियम मुंबई के खिलाडी अमर ने अच्छे मूव को गोल मे बदलकर टीम को 4-1 की जीत दिलाकर टीम ने सेमी फायनल मे प्रवेश किया।

       निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने बताया कि दिंनाक 19/12/09 को तीन क्वाटर फायनल मैंच खेले जायेगे। पहला मैंच इडिंयन ऑयल मुवंई विरुद्व कर्नाटक पुलिस वैगलोंर (11बजे),दूसरा मैंच वेस्ट्रन रेल्वे मुवई विरुद्व शैल राउलकेला(1बजे)े,व तीसरा मैच नामधारी इलेवन विरुद्व स्पोर्टस हॉस्टल राउलकेला(3 बजे) खेला जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: