पंचायत चुनाव के  मद्देनजर पुलिस कण्ट्रोल रूम स्थापित 
ग्वालियर 28 दिसम्बर 09।  त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन को ध्यान में रखकर पुलिस कण्ट्रोल रूम की  स्थापना की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री अनिल सिंह कुशवाह व उप पुलिस  अधीक्षक श्री राकेश सिन्हा को कण्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावा  पाँच अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को भी सहायक स्टाफ के रूप में कण्ट्रोल रूम में  तैनात किया गया है। 
       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि पुलिस कण्ट्रोल  रूम का दूरभाष व फैक्स नंबर 0751-2445317 है। इसके अलावा  पुलिस अधीक्षक कार्यालय के फैक्स क्रमांक 0751-2445210 पर भी  कण्ट्रोल रूम से संबंधित जानकारी दी जा सकेगी। कण्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह से मोबाइल फोन नंबर 94251-12224  पर संपर्क किया ज सकता है। कण्ट्रोल रूम में तैनात किये गये ए एस  आई. श्री आर एस.  चौहान से मोबाइल फोन नंबर  94257-71023, स्टेनो श्री दत्ताजी राव पराण्डे से मोबाइल फोन  नंबर 94253-41324 तथा रक्षित निरीक्षक श्री आर एस. तिवारी से  मोबाइल फोन नंबर 94251-65164 पर संपर्क किया जा सकता है। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें