ग्वालियर की पहली महिला महापौर श्रीमती  अरूणा सैन्या का निधन
ग्वालियर 6 दिसम्बर 09, ग्वालियर की पहली महापौर श्रीमती अरूणा  सैन्या (महापौर 1995 से सन 2000) का आज निधन हो गया । स्वर्गीया अरूणा सैन्या  के कार्यकाल में 600 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नियमित किये गये, उनका ग्वालियर चिडि़याघर विशिष्ट  विकास में विशेष योगदान रहा उन्हीं के कार्यकाल में पहली बार केन्द्रीय जू समिति  ने ग्वालियर चिडि़याघर का भ्रमण कर 2 करोड़ रूपये का अनुदान स्वीकृत और  शतप्रतिशत प्रदत्त किया । स्व. अरूणा सैन्या के निधन पर ग्वालियर टाइम्स  परिवार शोक एवं हार्दिक संवेदनायें व्यक्त करता है । आज जब नगरीय निकायों के  चुनाव परवान हैं तब ग्वालियर की पहली प्रथम महिला और प्रथम महिला महापौर की विदाई  ने सभी ग्वालियर वासीयों को शोक संतप्त कर दिया है ।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें