नजरबाग मार्केट में जल्द ही हटेगा अतिक्रमण
ग्वालियर दिनांक 12.12.2009- सिटी मजिस्टै्रट राजेश बाथम द्वारा आज नजरबाग मार्केट का निरीक्षण निगम के मदाखलत अमले के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान नजरबाग मार्केट में पूर्व में मदाखलत द्वारा की गई कार्यवाही के परिणामस्वरूप दुकानदारों द्वारा बढ़ायी गई दुकानों के दासें तथा चौखटों का निरीक्षण किया गया।
दुकानदारों द्वारा पिछली कार्यवाही के बाद दुकानों को पुन: आगे बढ़ा लिया हैं सिटी मजिस्टै्रट द्वारा सभी दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 24 घण्टे के अंदर अपनी बढ़ायी हुई दुकानों को पीछे ले ले अन्यथा अतिक्रमण हटाने हेतु व्यापक पैमाने पर निगम के मदाखलत दस्ते से कार्यवाही कराई जावेगी।
श्री बाथम द्वारा उक्त निरीक्षण स्थानीय नागरिकों द्वारा नजरबाग मार्कैट में दुकानदारों पर दुकान बढ़ाये जाने से रास्ता सकरा हो जाने की शिकायतों की जांच हेतु किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें