74वीं अ.भा.सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश राज्य अकादमी प्री क्वाटर फायनल में
ग्वालियर दिनांक 16.12.2009- ग्वा. उत्तर प्रदेश राज्य अकादमी लखनऊ ने आज यहां एन.ई.रेल्वे गोरखपुर को पेनल्टी शूट आउट मे 7-6 से पराजित कर 74वीं अ.भा. सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के प्री क्वाटर फायनल मे प्रवेश कर लिया।
रेल्वे हॉकी स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के चौथे दिन आज पहला मुकावला एन.ई.रेल्वे गोरखपुर ओर उत्तर प्रदेश राज्य अकादमी लखनऊ की टीमो के बीच हुआ। मुकावला शुरु से ही संघर्ष पूर्ण रहा जिसमे सुन्दर तालमेल ओर खूवसूरत पासों का आदान प्रदान देखने को मिला। मध्यान्तर तक एन.ई.रेल्वे.गोरखपुर ने 1-0 की वढत वना रखी थी। पूर्वाध मे हुआ एक मात्र गोल मोहसिन अली ने अपने एकल प्रयास से किया। मध्यान्तर पश्चात् दोनो ही ओर से एक वार परस्पर हमले वोले गये ओर कडे संघर्ष के वीच 51 वे मिनिट मे लखनऊ को पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे चन्दन सिंह ने गोल मे वदलकर मुकावला 1-1 की वरावरी पर ला खडा किया। अभी गोल हुये एक मिनिट भी नहीं वीता था कि लखनऊ ने एक ओर हमलर वोला ओर उसके अग्रिम पक्तिं के खिलाडी संगम सिंह ने अपने साथी खिलाडियो की मदद ओर वॉल पर कुशल नियंत्रण का नजारा पेश करते हुये वॉल को एक जोरदार हिट के जरिये गोरखपुर के जाल मे झुला दिया। लखनऊ की यह वढत ज्यादा देर काविज नही रह सकी ओर एक जवावी हमले के दौरान मौहम्मद कलीम ने चार विपक्षी खिलाडियो को छकाते हुये लखनऊ का तख्ता वनाकर गोल अन्तर 2-2 की वरावरी पर जा खडा किया। इसके वाद मैंच के निर्धारित समय तक किसी को कोई कामयावी नहीं मिली ओर मुकावला वरावरी पर छूटा तव नियमानुसार अपनाये गये पैनल्टी शूट आउट मे लखनऊ ने 6 के मुकावले 7 गोलो से वाजी मार ली। लखनऊ की ओर से सभी पॉचो निशाने सही लगे तख्ता वजाने वालो मे सूर्यनाथ, लोकेश सिंह,शरद,राजन गौर, चन्दन सिंह शामिल थे। जवकि गौरखपुर के लिये मौ.कलीम,आलोक सिह ने गोल किये।
आज का दूसरा मैंच स्पोट्र्स हॉस्टल राउरकेला ओर साइ भोपाल की टीमो के वीच खेला गया मैंच मे निर्धारित समय तक कॉटे की टक्कर रही दोनो ही टीमे अनुभवी खिलाडियो से सुसज्जित थी। मैच के पूर्वाध मे मुकावला गोल रहित वरावरी पर रहा दोनो ही टीमो ने इस दोरान वेहतरीन खेल कोसल मजवूत डिफेन्स का प्रदर्शन किया। बर्षा वाधित इस मुकावले मे राउलकेला ने 1-0 से विजय दर्ज कर अगले दौर मे प्रवेश किया मैंच का एक मात्र गोल अन्तिम क्षणो के 69 वे मिनिट मे विकास ने किया। मैंच के दौरान राउरकेला को 7 पेनल्टी कार्नर मिले जवकि भोपाल को एक मात्र पेनल्टी कार्नर हासिल हुआ सभी पेनल्टी कार्नर वेकार सावित हुये। पेनल्टी कार्नरो को गोल मे न वदल पाने की कमजोरी दोनो ही टीमो मे दिखाई दी।
आज का तीसरा मैच एम.ई.जी बैंगलोंर ओर कोर ऑफ सिग्नल जंलधर के मध्य खेला गया जिसमे कोर ऑफ सिग्नल जलंधर ने कडे सघर्ष के वाद 4-3 से विजय प्राप्त कीं। मैच के प्रारंभ मे एम.ई.जी बैगंलोर के खिलाडी किरन करिप्पा को मिले 12 वे मिनिट मे पेनल्टी कार्नर को गोल मे वदल कर 1-0 से वढत हासिल कर ली। 16वे मिनिट मे पुन:एम.ई.जी के खिलाडी केसवन ने मैदानी गोल कर टीम को 2-0 की वढत दिलादी। विपक्षी टीम के खिलाडियो ने आक्रमक रुख अपनाते हुए 33 वे मिनिट मे राहुल कुमार ने मिले पैनल्टी कार्नर को गोल मे वदल कर टीम को सफलता दिलाई। कोर ऑफ सिग्नल के खिलाडी जीं दास ने 36 वे मिनिट मे मैदानी गोल कर हिसाव वरावर कर दिया। मध्यांतर पश्चात कोर ऑफ सिग्नल की टीम ने आक्रमक खेल खेलते हुए 53 वे 55 वे मिनिट मे गोल कर टीम को 4-2 से वढत हासिल कर ली । लेकिन एम.ई.जी के खिलाडियो ने गोल के कई प्रयास किये। 63 वे मिनिट मे श्याम ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल कर सफलता दिलाई। यह मैंच कोर ऑफ सिग्नल ने 4-3 से यह मैंच जीत कर प्री क्वाटर फायनल मे प्रवेश किया। निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने वताया कि दिंनाक 17/12/09 को दो प्री क्वाटर फायनल मैंच खेले जायेगे पहला मैंच कोर ऑफ सिग्नलं जंलधर विरुद्व साइ हॉस्टल गाधी नगर गुजरात (1 बजे),, दूसरा मैंच इण्डियन ओवरजीस वैंक चेनन्ई विरुद्व शैल राउलकेला (3 वजे) खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें