विभिन्न  क्षेत्रों से राजनैतिक बैनर, झण्डी हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 08.12.2009- नगर निगम के मदाखलत दस्ते  द्वारा आज ग्वालियर में चार शहर का नाका से सागरताल तक एवं हथियापौर चौराहा,  मछली मण्डी रोड, सुभाषनगर, लाईन नम्बर 10, 11 व 12, पचासा  लाईन, जे.सी. मिल रोड, हनुमान कॉलोनी,  दीनदयाल नगर, पिन्टो पार्क आदि क्षेत्रों से  राजनैतिक बैनर, झण्डी, पताका निकलवाये  गये।
       मुरार क्षेत्र अंतर्गत गोले का मंदिर चौराहा, मिल्क  डेयरी रोड, 7 न0 चौराहा,        मुरार, हास्पीटल रोड, बारादरी चौराहा, कुम्हरपुरा रोड, ठाटीपुर रोड, गांधी  रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से राजनैतिक बैनर,  झण्डी, पताका निकलवाये गये। नाका           चन्द्रबदनी, कम्पू,  झांसी रोड, ईदगाह, नहर  वाली माता रोड, तिघरा रोड, अस्पताल रोड,  कम्पू, माधौगंज, नई सड़क,  लक्ष्मीगंज, कमानीपुल, हनुमान  चौराहा, काजल टॉकीज रोड आदि क्षेत्रों से विद्युत पोलों से  राजनैतिक झण्डी, बैनर, पोस्टर एवं  पताका निकलवाये  गये।
       गोले का मंदिर क्षेत्र से 10 आवारा मवेशी पकड़कर खिड़क  झांसी रोड़ में दाखिल करवायी गई। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें