निम्न गुणवत्ता के बीज की 10 किस्में प्रतिबंधित
ग्वालियर 2 दिसम्बर 09। जांच के उपरांत निम्न गुणवत्ता के पाये गये गेहूँ, सरसों, चना की 10 किस्म के बीजों का विक्रय जिले में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अनुज्ञापन अधिकारी बीज एवं उपसंचालक कृषि श्री आर के. दीक्षित से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीज निरीक्षक दल द्वारा जिले के विभिन्न बीज, विक्रेता प्रतिष्ठानों से संग्रहित किये गये, जांच के उपरांत निम्न गुणवत्ता के पाये जाने पर उनका जिले में क्रय-विक्रय व भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
श्री दीक्षित ने बताया कि गेहूँ कनक प्रमाणित, गेहूँ जी डब्ल्यू. 273 आधार, गेहूँ एम पी. 4010 आधार, सरसों वसुन्धरा प्रामाणित, सरसों पूसा बोल्ड आधार, चना बीजीडी 72 प्रमाणित, चना आईसीसी. व्ही. 37 प्रमाणित, गेहूँ एम पी. 4010 आधार, गेहूँ एम पी. 1106 आधार, गेहूँ जी डब्ल्यू. 273 आधार का विक्रय प्रतिबंधित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें