महापौर ने समीर चिटनीस और हरिभाऊ जोशी के निधन पर शोक  व्यक्त किया
ग्वालियर दिनांक 18.12.2009- मध्यप्रदेश की शिक्षा  मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के पति समीर चिटनीस का आज नई दिल्ली में ह्रदय गति  रूक जाने से निधन हो गया। 
       आज ही म0प्र0 के पूर्व मंत्री  हरिभाऊ जोशी का निधन हुआ। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा श्री चिटनीस तथा  हरिभाऊ जोशी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये कहा कि समीर चिटनीस भारतीय जनता  पार्टी के उदियमान नेता थे तथा स्व. हरिभाऊ जोशी भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक  नेताओं की श्रेणी में थे। उक्त दोनों नेताओं के निधन से म0प्र0 को अपूर्णनीय क्षति हुई है।   






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें