बुधवार, 2 दिसंबर 2009

छ: दिवसीय बाल फिल्म समारोह शुरू

छ: दिवसीय बाल फिल्म समारोह शुरू

ग्वालियर एक दिसम्बर 09। छ: दिवसीय बाल फिल्म समारोह मंगलवार से ग्वालियर में शुरू हुआ। यह समारोह एक से छ: दिसम्बर तक चलेगा। बाल फिल्म समारोह का उद्धाटन आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने हरीनिर्मल टॉकीज में फीता काटकर किया। इसी तरह डबरा में पुरेन्द्र पूरनचन्द्र टॉकीज में वहां की एसडी एम. सुश्री स्वाति मीणा ने बाल फिल्म समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के तहत 6 दिसम्बर तक नगर के छ: छविगृहों में शिक्षाप्रद बाल सुलभ फिल्में दिखाई जायेंगी। डबरा कस्बे के एक छविगृह में भी बाल फिल्म समारोह के तहत फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है।

       स्कूली बच्चों को यह फिल्में नि:शुल्क रूप से दिखाई जा रहीं हैं। इसके लिये हर टॉकीज के लिये पृथक-पृथक समन्वयक नियुक्त किये गये हैं। शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के प्रभारी इन समन्वयकों से संपर्क कर नि:शुल्क प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

      जिला शिक्षाधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी ने बताया कि बाल फिल्म समारोह के तहत नगर के मान मंदिर छविगृह में प्रदर्शित होने वाली फिल्म के लिये प्राचार्य महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी को समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी तरह अल्पना टॉकीज मुरार के लिये एम एल बी. कन्या स्कूल मुरार के प्राचार्य, हरीनिर्मल टॉकीज के लिये प्राचार्य शा उ मा वि. जनकगंज, डिलाइट के लिये प्राचार्य शा उ मा वि. सराफा, यादव टॉकीज के लिये प्राचार्य शा उ मा वि. जीवाजी राव व कैलाश टॉकीज में प्रदर्शित होनी वाली फिल्म के लिये प्राचार्य शा क उ मा वि. गजराराजा को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डबरा कस्बे की पुरेन्द्र-पूरनचंद टॉकीज के लिये शा क उ मा वि. डबरा को समन्वयक नियुक्त किया गया है।

      जिला शिक्षाधिकारी श्री ज्ञानानी ने शासकीय एवं अशासकीय तथा केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि वे यदि अपने स्कूल के बच्चों को बाल फिल्म समारोह के तहत प्रदर्शित होने जा रहीं फिल्में दिखाना चाहते हैं तो वे संबंधित टॉकीज समन्वयक से संपर्क कर एक दिन पूर्व नि:शुल्क प्रवेश-पत्र अवश्य प्राप्त कर लें। बाल फिल्म समारोह के संबंध में इस आयोजन के समन्वयक श्री आई ए. जैदी व सह समन्वयक श्री डी सी. जैन 'मासूम' से संपर्क किया जा सकता है।

      आज से शुरू होकर छ: दिसम्बर तक चलने वाले बाल फिल्म समारोह के तहत ग्वालियर नगर में स्थित हरी निर्मल टॉकीज में ''छू लेंगे आसमान'' फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। इसी तरह डिलाइट टॉकीज में हाथी का अण्डा'' यादव में हेडा होडा, कैलाश में '' करामती कोट'', मान मंदिर में ''लाड़ली'' व अल्पना में ''द गोल'  फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। बाल फिल्म समारोह के तहत डबरा कस्बे के पुरेन्द्र पूरन चंद छविगृह में ''आसमान से गिरा'' फिल्म प्रदर्शित की जायेगी। फिल्मों का प्रदर्शन प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है।

मलिन बस्तियों के बच्चों के लिये तीन दिसम्बर को फन सिनेमा में विशेष शो

       बाल फिल्म समारोह के तहत 3 दिसम्बर को दीनदयाल मॉल स्थित फन सिनेमा में शहर की मलिन बस्तियों के बच्चों के लिये विशेष शो आयोजित होगा। इस दिन यह शो प्रात: 9 बजे से शुरू होगा।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: