शुक्रवार, 4 दिसंबर 2009

चार दिवसीय तानसेन समारोह आज से न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर करेंगे शुभारंभ

चार दिवसीय तानसेन समारोह आज से न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर करेंगे शुभारंभ

ग्वालियर 3 दिसम्बर 09। संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में हर वर्ष आयोजित होने वाला प्रतिष्ठापूर्ण तानसेन संगीत समारोह का आयोजन 4 से 7 दिसम्बर तक होगा। इस समारोह में कुल 6 संगीत सभायें होंगीं। हजीरा स्थित तानसेन की समाधि स्थल पर भारतीय संगीत पर केन्द्रित इस समारोह का शुभारंभ 4 दिसम्बर को शाम 7 बजे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के न्यायाधिपति श्री सुभाष संवत्सर करेंगे। तानसेन संगीत समारोह में इस दिन प्रात: 9 बजे तानसेन की समाधि पर पारंपरिक रूप से हरिकथा व मीलाद की प्रस्तुति भी होगी।

      चार दिसम्बर को प्रथम सांयकालीन संगीत सभा की शुरूआत शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ध्रुपद गायन से होगी। प्रथम सांयकालीन सभा में श्रीयुत श्रीनिवास जोशी, पुणे का गायन, श्री बहाउद्दीन डागर, मुम्बई-रूद्रवीणा, श्री उदय कुमार  मलिक, दिल्ली का ध्रुपद गायन एवं श्री अजय पोहनकर, मुम्बई के गायन की प्रस्तुति होगी।

      द्वितीय संगीत सभा 5 दिसम्बर को प्रात:काल होगी, जिसमें सुश्री मुग्धा भट्ट सामंत रत्नागिरि का गायन, श्री राजेन्द्र प्रसन्ना दिल्ली का शहनाई वादन, श्री सुरिन्दर सिंह, नई दिल्ली का गायन होगा। आरंभ में शंकर गंधर्व संगीत महाविद्यालय ग्वालियर का ध्रुपद गायन होगा।

      तृतीय सांयकालीन सभा में 5 दिसम्बर को सभा की शुरूआत श्री महारूद्र मण्डल संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगी। इस सभा में  सुधाकर देवल उज्जैन का गायन, श्री विजय घाटे, मुंबई का तबला वादन (एकल) व श्री राजशेखर मंसूर, धारवाड़ का गायन होगा।

      चतुर्थ सभा 6 दिसम्बर को प्रात:काल आयोजित होगी, जिसमें आरंभ में भारतीय संगीत महाविद्यालय ग्वालियर का ध्रुपद गायन होगा। इस सभा मे पंडित चितरंजन ज्योतिषी ग्वालियर का गायन, मैहर वाद्य वृन्द मैहर, का वृन्द वादन व श्री एल के. पंडित दिल्ली का गायन होगा।

      पांचवी सांयकालीन सभा 6 दिसम्बर को होगी, जिसमें आरंभ में तानसेन संगीत महाविद्यालय ग्वालियर का ध्रुपद गायन होगा। इस सभा में डॉ. श्यामला जी. भावे, बैंगलुरू का गायन, पंडित गिरिराज, मुंबई का सितार वादन तथा उस्ताद गुलाम मुस्तफा खां मुंबई का गायन होगा।

      छंठवी एवं अंतिम सभा 7 दिसम्बर को संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में आयोजित की जायेगी। यह सभा प्रात: 9 बजे श्री साधन संगीत कला केन्द्र ग्वालियर के ध्रुपद गायन से शुरू होगी। इस सभा में श्रीमती मंदाकिनी उमड़ेकर ग्वालियर का गायन, श्री मनोज नाईक ग्वालियर के सितार वादन और अंत में इंदौर की श्रीमती शोभा चौधरी के गायन की प्रस्तुति होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: