नगरीय निकाय पर्यवेक्षक  हेतु 2 अधिकारियों के संशोधित आदेश जारी 
ग्वालियर 3 दिसम्बर 09।  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगरीय निकायों के  आम निर्वाचन 2009 सम्पन्न कराने एवं कार्यों का पर्यवेक्षण  कार्य किये जाने हेतु नियुक्त दो अधिकारियों के कार्य में संशोधन किया गया है।  जिसके अनुसार श्री एन पी कोरी, कार्यपालन यंत्री,  हरसी हाईलेवल डबरा के स्थान पर  श्री एस एन. वर्मा कार्यपालन यंत्री मुख्य अभियंता यमुना कछार, जल संसाधन विभाग ग्वालियर को नगर पालिका परिषद डबरा के वार्ड क्रमांक एक  से 24 तक व नगर पंचायत भितरवार के वार्ड क्रमांक एक से 15  तक का पर्यवेक्षण कार्य सौंपा गया है। 
       इसी प्रकार श्री डी एस. गोड, कार्यपालन यंत्री,  कार्यालय उपसंचालक मण्डी ग्वालियर के स्थान पर श्री आशुतोष मिश्रा,  कार्यपालन यंत्री, आर डी सी. कार्यालय मुख्य  अभियंता लोक निर्माण विभाग ग्वालियर को नगर पालिक निगम ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 41 से 50 तक एवं नगर पंचायत बिलौआ के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक के लिये पर्यपेक्षण हेतु नियुक्त किया गया  है। 






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें