केन्द्रीय कार्यालय व प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को मतदान हेतु अवकाश दिया जायेगा
ग्वालियर 5 दिसम्बर 09। आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों नगर पालिका निगम, नगर पालिक परिषदों एवं नगर पंचायतों के आम निर्वाचन 2009 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संबंधित नगरीय निकायों में 11 दिसम्बर एवं 14 दिसम्बर को मतदान होना है। केन्द्र सरकार के कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को भी मतदान हेतु दिन में बारी-बारी से दो घण्टे का आश्वासन दिया जायेगा।
केन्द्र सरकार के कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों की ओर से, पूर्व में राज्य निर्वाचन आयोग से यह अनुरोध किया गया है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन, उप निर्वाचन में उन्हें मतदान का अवसर उपलब्ध कराने के लिये उनके कार्यालयों, प्रतिष्ठानों के प्रमुखों से आग्रह किया जाये कि वे कर्मचारियों को मतदान करने के लिये दिन में कुछ समय के लिये छुट्टी दें।
सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि जिले में भारत सरकार के कार्यालयों, प्रतिष्ठानों के प्रमुखों से यह आग्रह किया जाये कि वे नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2009 हेतु 11 एवं 14 दिसम्बर को मतदान होना है, संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्रों में निवास करने वाले अपने कर्मचारियों को मताधिकार का उपयोग करने के लिये, दिन में, बारी-बारी से दो घण्टे का अवकाश देने के संबंध में विचार और समुचित कार्यवाही करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें