शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

जननी एक्सप्रेस योजना के तहत संभाग में 13 हजार से अधिक महिलायें लाभान्वित

जननी एक्सप्रेस योजना के तहत संभाग में 13 हजार से अधिक महिलायें लाभान्वित

ग्वालियर 17 सितम्बर 08। राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली जननी एक्सप्रेस योजना के तहत ग्वालियर संभाग में इस चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक 13 हजार 39 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है।

       संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में 3 हजार 482 महिलाएं, शिवपुरी जिले में 3 हजार 682, गुना में 4 हजार 320 महिलाएं, दतिया में 1 हजार 725 और अशोक नगर जिले में 1 हजार 142, महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने में जननी एक्सप्रेस योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना के तहत संभाग में सभी विकास खण्डों में गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव हेतु चिकित्सालयों में पहुंचाने हेतु वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: