महाराज बाड़े के बाद स्टेशन और सिटीसेन्टर पर भी टच स्क्रीन लगायेगी नगर निगम : डॉ. पवन शर्मा
ग्वालियर दिनांक 17 सितम्बर 2008: शहर में महाराज बाड़ा के बाद अब रेल्वे स्टेशन सिटीसेन्टर पर भी टच स्क्रीन शीघ्र ही लगाई जावेगी। उक्त जानकारी निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज महाराज बाड़ा स्थित टाऊन हॉल में लगाई गई टच स्क्रीन में नागरिकों के सुझावों के बाद किये गये सुधारों की जानकारी देते हुये व्यक्त किये । उन्होंने बताया कि स्थान-स्थान पर शहर में टच स्क्रीन स्थापित हो जाने के बाद नागरिक अपने करों का निर्धारण आसानी से कर सकेगें तथा सम्पत्तिकर के अलावा जलकर, जन्म-मृत्यु, भवन निर्माण और नामांतरण में चल रही प्रक्रिया की जानकारी नागरिक कहीं भी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से निगम के कार्यों में पारदर्शिता आयेगी तथा आम नागरिक निगम के कर संग्रहकों के चक्कर काटने से बचेंगे। शीघ्र ही शहर में टच स्क्रीन के अलावा चारों क्षेत्रीय उप कार्यालयों पर टैक्स जमा करने के लिये भी कम्प्यूट्रीकृत व्यवस्था प्रांरभ की जा रही है।
डॉ. पवन कुमार शर्मा ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे महाराज बाड़ा स्थित टच स्क्रीन पर अपने करों के संबंध में जिज्ञासाओं के लिये बनाई गई व्यवस्था का परीक्षण करें, यदि इसमें किसी सुधार की आवश्यकता प्रतीत हो तो उसकी जानकारी निगम के कम्प्यूटर प्रभारी अभय राजनगांवकर को टाऊन हॉल स्थित कार्यालय में दे। ताकि भविष्य में इसके सॉफ्टवेयर में वांछित सुधार किये जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें