गुरुवार, 18 सितंबर 2008

राष्ट्रपति आगमन की तैयारियों हेतु क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये

राष्ट्रपति आगमन की तैयारियों हेतु क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक 16 सितम्बर 2008:      निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन पर उपायुक्त मुरार द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया के आगमन से संबंधित तैयारियों हेतु क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये। क्षेत्र क्र. 6 के प्रभारी क्षेत्राधिकारी को रामकृष्ण आश्रम क्षेत्र के आसपास के खरपतवार हटाने तथा वर्षा जल निकासी के समुचित प्रावधान करने के निर्देश दिये ।

       क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 8 तथा 7 को हवाई अड्डे से वी.आई.पी. सर्किट हाऊस तथा एल.एन.आई.पी. तक सड़क के दोनों ओर विशेष साफ-सफाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये। उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव के साथ भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त श्याम खरे तथा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7 अशोक मोरे, क्षेत्राधिकारी क्षेत्  ्र.8 चौहान उपस्थित थे ।

       इससे पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा वार्ड क्र. 27, 28, 29 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी कन्टेनर साफ पाये गये। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा क्षेत्र क्र. 27 एवं 28 में सीवर सफाई कराने हेतु निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: