रविवार, 21 सितंबर 2008

वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं में आवेदन पत्र आमंत्रित

वित्त एवं विकास निगम की विभिन्न रोजगार मूलक योजनओं में आवेदन पत्र आमंत्रित

ग्वालियर 19 सितम्बर 08। जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा क्रियान्वित विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओ में आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।

       जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.के. जैन ने बताया कि ट्रेक्टर ट्रॉली प्रदाय योजना और टाटा मैजिक प्रदाय योजना में 4-4 इकाईयों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी तरह जीप टैक्सी प्रदाय योजनामें 2 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। श्री जैन बताया कि इन योजनाओं का लाभ सफाई कामगार जो ग्वालियर जिले के निवासी है   उन्हें दिया जायेगा। योजना से लाभान्वित होने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम होना चाहिए। आवेदक के पास स्वयं का बैध ड्रायविंग लायसेन्स होना आवश्यक है। आवेदक शासकीय अथवा अर्धशासकीय सेवा में न हो। इसी तरह आवेदक द्वारा पूर्व में स्वरोजगार, प्रतिष्ठा योजना अथवा किसी भी अन्य शासकीय योजना का ऋण एवं अनुदान प्राप्त नहीं किया हो।

       इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 24 सितम्बर 08 तक जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्या. कलेक्ट्रेट ग्वालियर में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र इसी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: