अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने नाम मतदाता सूची में देखने के लिए 4 स्थानों पर मतदाता सूची उपलब्ध
ग्वालियर 12 सितम्बर 08। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यक्रम ग्वालियर ने आगामी विधानसभा, 2008 के लिए मतदान दलों में सम्मिलित होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यालय, निवास से संबंधित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एवं नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक एवं मतदाता सरल क्रमांक की जानकारी म.प्र. शासन एवं केन्द्र शासन के कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों को भेजने के निर्देश जारी किये गये हैं।
मतदाता सूची में नाम देखने के लिए चार स्थानों पर मतदाता सूची उपलब्ध कराई है। इसमें जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला पंचायत परिसर थाटीपुर, मुरार एवं संभागीय योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय, मोतीमहल में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का एक-एक सेट रखा गया है। कोई भी शासकीय अधिकारी कर्मचारी इन कार्यालयों में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन कर अपने नाम के मतदान केन्द्र क्रमांक एवं सरल क्रमांक की जानकारी नोट कर सकते हैं।






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें