सोमवार, 15 सितंबर 2008

एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन होगा

एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस का आयोजन होगा

ग्वालियर 11 सितम्बर 08। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा प्रदेश में वर्ष 2008-09 में 1200 रक्तदान शिविर तथा 30 रक्तदान शिविर ग्वालियर जिले में आयोजित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस (1 अक्टूबर 2008) एवं स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा(16 सितम्बर 2008 से 1 अक्टूबर 08) में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे।

       मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा समस्त जन प्रतिनिधियों, नगर निगम, स्वयं सेवी संस्थाओं, जिले के महाविद्यालयों एवं एन.सी.सी./ राष्ट्रीय सेवा योजना/स्काउट एवं गाइड आदि के छात्र छात्राओं से भी पृथक से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की गई है। इस पुनीत कार्य में पीड़ित मानवता की सेवा हेतु अधिक से अधिक रक्तदान शिविर, रक्त कोष जिला चिकित्सालय मुरार में आयोजित करने की अपील भी की गई है1 अधिक जानकारी हेतु सिविल सर्जन ग्वालियर एवं प्रभारी ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय मुरार से संपर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: