शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

कृषक भाई उद्यान मिशन की विभिन्न योजनाओं पर मिलने वाली अनुदान सुविधा का लाभ लें

कृषक भाई उद्यान मिशन की विभिन्न योजनाओं पर मिलने वाली अनुदान सुविधा का लाभ लें

ग्वालियर 16 सितम्बर 08। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के कृषकों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन (एन एच एम की संचालित विभिन्न योजनाओं पर मिलने वाली अनुदान सुविधा का लाभ उठायें।

       उद्यानिकी मिशन समिति के सह सचिव एवं उपसंचालक उद्यान श्री एम एस तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन के तहत 18 लाख की लागत की निजी क्षेत्र में बड़ी मांडल नर्सरी विकसित करने हेतु शासन द्वारा 50 फीसदी अनुदान सहायता दी जावेगी। बड़ी मांडल नर्सरी विकसित करने पर  कृषकों को 9 लाख रूपये व्यय करने होंगे। तथा 4 लाख उच्च गुणवत्ता के पौधे तैयार करना होगे। 3 लाख की लागत से विकसित होने वाली छोटी मांडल नर्सरी पर किसान  को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा। इस नर्सरी में 60 से 80 हजार पौधे तैयार करने होगें। सब्जी बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत निजी क्षेत्र मे नर्सरी विकसित करने हेतु 5 हेक्टेयर तक के लिए 25 हजार की अनुदान सहायता प्रदाय की जावेगी। नया पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 4 हेक्टेयर के लिये आंवला एवं आम के लिये प्रथम वर्ष के लिये 75 हजार प्रति हेक्टेयर का अनुदान प्रदान किया जावेगा। फूलों की खेती के लिये अधिकतम 2 हेक्टेयर तक कट फलॉवर , ग्लेडिएटर रोज की खेती के लिये की 35 हजार बल्वस फलॉवर की खेती के लिये 45 हजार और लूज फलावर(शंकर गेंदा) के लिये 12 हजार का अनुदान शासन द्वारा प्रदाय किया जावेगा। मसालों की खेती के तहत मिर्च उत्पादन के लिये 4 हेक्टेयर भूमि पर 3 हजार 750 रूपये की राशि 25 प्रतिशत अनुदान के रूप में प्रदान की जाएगी। आम एवं अमरूद के पुराने बगीचों के जीर्णोध्दार हेतु कृषक को अधिकतम 2 हेक्टेयर लिये 15 हजार का अनुदान दिया जावेगा। जैविक खेती को वढ़ावा देने के उद्देश्य से 2 हेक्टेयर में मिर्च की खेती के लिये कृषकों को 10 हजार का,4 हेक्टेयर में जैविक सब्जी उत्पादन हेतु 10 हजार, और वर्मी कम्पोस्ट पर 4 हेक्टेयर के लिये कृषकों का 10 हजार का अनुदान दिया जावेगा। मिशन की एडीशनल प्रपोजल योजना के तहत जीरो इनर्जी कूल चैम्बर निर्माण पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: