मंगलवार, 16 सितंबर 2008

रोजगार गारंटी व अन्य योजनाओं के संयोजन से मंजूर कार्य जल्द आरंभ करायें: समीक्षा बैठक में निर्देश

रोजगार गारंटी व अन्य योजनाओं के संयोजन से मंजूर कार्य जल्द आरंभ करायें: समीक्षा बैठक में निर्देश 

जिले में 734 कार्य जारी

ग्वालियर 14 सितम्बर 08 । रोजगार गारंटी योजना के तहत हर क्षेत्र की जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में काम प्रारंभ किये जायें, जिससे जरूरतमंदों को रोजगार मिल सके । साथ ही अन्य विभागीय  योजनाओं एवं रोजगार गारंटी योजना के संयोजन से जो काम मंजूर किये गये हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू करें, जिससे स्थाई परिसम्पत्तियों के सृजन के साथ स्थानीय श्रमिकों को रोजगार मिल सके । यह निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने आज जिला पंचायत में संपन्न हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये । बैठक में बताया गया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत जिले में वर्तमान में 734 कार्य चल रहे हैं । बैठक में जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों समेत कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे ।

       योजना की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी गई कि रोजगार गारंटी योजना के तहत जो कार्य चल रहे हैं उनका मूल्यांकन अवश्य करें, जिससे उनकी प्रगति मासिक रिपोर्ट में शामिल की जा सके । साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि श्रमिकों को हर हालत में समय पर भुगतान हो जाये । जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपानल अधिकारियों से साफतौर पर कहा गया कि विधायक निधि और रोजगार गारंटी योजना संयोजन से स्वीकृत सभी कार्य तीन दिवस के भीतर प्रारंभ करायें । इसी प्रकार वन विभाग द्वारा कार्यों को न आरंभ किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई और कार्य शुरू करने निर्देश दिये गये । बैठक में बताया गया कि वन विभाग को एक करोड़ 9 लाख रूपये की लागत के 109 कार्यों की एजेन्सी बनाया गया है । जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नंदन फलोद्यान विकसित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये । उनसे कहा गया कि नंदन फलोद्यान के तहत हर हितग्राही से कम से कम 250 पौधों का रोपण करायें जिससे उसे आय का अतिरिक्त जरिया मिल सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: