शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 16 सितम्बर 08। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ निराकृत करें। साथ ही उनके सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाय और उन्हें शासकीय कार्यालयों के अनावश्यक रूप से चक्कर न लगाने  पड़ें। यह निर्देश आज जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये गये। संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिह वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ के प्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. कल्पना जैन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

       स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को रोडवेज की बसों की भाँति अनुबंधित बसों में भी नि:शुल्क यात्रा सुविधा दिलाने पर चर्चा हुई। परिवहन निगम के संभागीय प्रबंधक को पत्र लिखकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को यह सुविधा दिलाई जायेगी। आयुर्वेदिक कॉलेज व मेडीकल कॉलेज से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवायें व दवायें मुहैया कराने, शहीद भवन के लिए लीज पर भूमि देने, नगर में प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमा लगाने आदि विषयों पर भी  बैठक में गहन चर्चा हुई। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कल्याण से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी बैठक में चर्चा हुई।

 

आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलेगी नि:शुल्क दवायें

आयुर्वेदिक कॉलेज से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा एवं दवायें प्रदान की जायेंगी। इस आशय का निर्णय आज संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई आयुर्वेदिक कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बैठक में इस आशय का प्रस्ताव रखा था।

 

कोई टिप्पणी नहीं: