रविवार, 21 सितंबर 2008

मुरार एवं डबरा में द्वितीय प्रत्यक्ष सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित

मुरार एवं डबरा में द्वितीय प्रत्यक्ष सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर, 19 सितम्बर 08 ग्रामीण पुस्तकालय एवं संस्कृति केन्द्र के प्रेरकों की कार्य कुशलता बढ़ाने एवं उन्हें अकादमिक रूप से दक्ष करने के उद्देश्य से एक दिवसीय द्वितीय प्रत्यक्ष संपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । ये कार्यक्रम जिले में संचालित की जा रही दूर शिक्षा से प्रेरक प्रशिक्षण परियोजना के अन्तर्गत जिले के चयनित दो विकास खण्डों मुरार एवं डबरा में 17 एवं 18 सितम्बर को आयोजित किये गये ।

       जिला प्रोंढ़ शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता समिति के सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मुरार में 17 सितम्बर को बी.आर.सी.सी.कार्यालय में तथा डबरा में 18 सितम्बर को कम्युनिटी हाल में द्वितीय प्रत्यक्ष सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिसमें परियोजना के अन्तर्गत पंजीबद्व प्रेरक सम्मिलित हुये । म.प्र.राज्य संसाधन केन्द्र इन्दौर से आये श्री प्रभाकर सिंह एवं श्री मनोज लिमये द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रेरकों से दूर शिक्षा से प्रेरक प्रशिक्षण में आ रही कठिनाइयो के बारे में जानकारी प्राप्त कर उपयोगी सुझाव दिये । साथ ही राज्य संसाधन केन्द्र से लाई गई प्रशिक्षण सामग्री भी प्रेरकों को वितरित की गई । इस अवसर पर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री ए.के.सिंह चौहान, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुरार श्री एस.के.द्विवेदी एवं डबरा श्री आनन्द प्रकाश तिवारी तथा मुरार के बी.आर.सी.सी.     श्री अनिल कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: