रविवार, 21 सितंबर 2008

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए निजी चिकित्सकों की सेवायें ली जायेंगी

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के लिए निजी चिकित्सकों की सेवायें ली जायेंगी

 

ग्वालियर 18 सितम्बर 08 । स्वस्थ ग्राम स्वस्थ पंचायत योजना के अर्न्तगत सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच में विस्तार के उद्देश्य से जिले में भी निजी चिकित्सकों को सहभागी बनाया जायेगा । राज्य शासन के निर्देशों के तहत जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में स्त्री रोग एवं शिशु रोग के चयनित विशेषज्ञों की सप्ताह में दो दिन सेवायें ली जायेंगी ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि जिले में यह योजना बीमॉक संस्थायें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरई,हस्तिनापुर, चीनौर, ऑतरी एवं प्राथमिक  स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लहारी में शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन संस्थओं में निजी चिकित्सकों की सेवायें ली जायेंगी। इनमें से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहना में केवल शिशु रोग विशेषज्ञ की सेवायें तथा शेष संस्थाओं में प्रसुति एवं स्त्री रोग तथा शिशु रोग विशेषज्ञों की सेवायें ली जायेंगी ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ऐसे स्त्री रोग एवं शिशु रोग विषय के ऐसे स्नातकोत्तर /डिप्लोमाधारी चिकित्सक जो कि मध्यप्रदेश मेडीकल काउन्सिल में संबंधित विषय विशेषज्ञता के साथ पंजीकृत हैं, उनका चयन इस सेवा के लिये किया जायेगा । उक्त योग्यता रखने वाले निजी चिकित्सक शैक्षणिक योग्यता एवं पंजीयन प्रमाण -पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि के साथ कार्यालयीन समय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं । इसी कार्यालय से मानदेय आदि के संबंध में जानकारी की जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: