शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

संभाग में लगभग तीन लाख रोगप्रतिवंधात्मक टीके पशुओं में लगाये

संभाग में लगभग तीन लाख रोगप्रतिवंधात्मक टीके पशुओं में लगाये

ग्वालियर 17 सितम्बर 08   ग्वालियर संभाग में चालू वित्तीय वर्ष के तहत 15 अगस्त के अंत तक 91 हजार 134 पशुओं का उपचार कर, 2 लाख 94 हजार 501 रोग प्रतिबंधात्मक टीके लगाये गये । आलोच्य अवधि में संभाग में  386 पशु चिकित्सा एवं उपचार शिविरों का भी आयोजन किया गया ।

       पशु चिकित्सा सेवाये के संयुक्त संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में 20 हजार 579 पशुओं का उपचार,दतिया में 14हजार 88 पशुओं का उपचार ,शिवपुरी में 23 हजार का उपचार,गुना में 20 हजार 464 का और अशोक नगर जिले में, 12 हजार 994 पशुओं का उपचार किया गया टीकाकरण कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में 94 हजार 903 रोग प्रतिबंधात्मक टीके लगाये गए। ,दतिया में 73 हजार 267,शिवपुरी में 67 हजार 840,गुना में 35 हजार 242 और अशोकनगर जिले में 23 हजार 249 रोग प्रतिबंधात्मक टीके पशुओं में लगाये गये विभाग द्वारा ग्वालियर जिले में 46 पशु चिकित्सा एवं उपचार शिविर,दतिया मे 36,शिवपुरी में 247,गुना में 41 और अशोकनगर में 16 पशु चिकित्सा एवं उपचार शिविर आयोजित किये गये ।

       कृत्रिम गर्भाधान के तहत ग्वालियर जिले में 4 हजार 628 मादा पशुओं में,दतिया में 1853,शिवपुरी में 3 हजार 440 ,गुना में 2 हजार 290 और अशोक नगर में 2 हजार 18 मादा पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान कराया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: