सोमवार, 15 सितंबर 2008

निगम ने 3 करोड़ की 5000 वर्गफुट भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

निगम ने 3 करोड़ की 5000 वर्गफुट भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई

ग्वालियर दिनांक 12 सितम्बर 2008:      निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर मदाखलत दस्ते ने आज नगर निगम के प्रस्तावित भवन के आसपास पांच बड़े अतिक्रमण्ण हटाकर लगभग 3 करोड़ की 5000 वर्गफुट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। निगमायुक्त द्वारा कल इस क्षेत्र का निरीक्षण कर इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिये गये । आज निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा इस भूमि को अतिक्रमण्ण से मुक्त कर दिया गया।

       टे्रचिंग ग्राउण्ड पर नजूल अधिकारी शिवराज वर्मा, नजूल तहसीलदार अश्वनी कुमार त्रिपाठी व आर.आई. रघुनंदन तिवारी की निशानदेई में 32 झोपड़ियां हटाई गई।

       मदाखलत दस्ता द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुये यूनिवर्सिटी रोड, गांधी रोड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा से लेकर मुरार बारादरी चौराहा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया। चेतकपुरी, मांडरे की माता, कम्पू, बाड़ा, मोर बाजार, जनकगंज नई सड़क, दौलतगंज, सराफा, राममंदिर, हाईकोर्ट, मोतीमहल आदि क्षेत्रों से आवारा पशु पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल कराई गई।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, राधेश्याम शर्मा एवं सुघर सिंह मय मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: