संविदा शिक्षक वर्ग -3 के लिये सहरिया जनजाति के 12 युवकों का चयन
ग्वालियर 11 सितम्बर 08। कन्जरवेशन अप डेवलपमेन्ट प्लान के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (सहरिया) के बच्चों को स्थानीय वोली में प्राथमिक शालाओं में पढ़ाने हेतु सहरिया जनजाति वर्ग के 12 युवकों का चयन संविदा शिक्षक वर्ग -3 के पद पर शासन द्वारा निर्धारित समिति की बैठक में आज चयन किया गया।
आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर के जिला संयोजक ने बताया कि सहरिया जनजाति के चयनित 12 संविदा शिक्षक वर्ग -3 के पद पर प्रा. विद्यालय जखोदा में श्री करतार पुत्र श्रीराम, प्रा. शाला मोहना में श्री प्रकाश पुत्र ग्याजीत, प्रा. शा. बड़ागांव में श्री राज कुमार पुत्र श्री शिवनारायण, प्रा. शाला दौरार में श्री लखन पुत्र श्री राम, प्रा. शाला धाटीगांव में श्री मनोज पुत्र श्री जीवनलाल, प्रा. शाला वरई में श्री शरद खाड़िया पुत्र श्री तेज सिंह, प्रा शाला सिमरिया टांका में श्री प्रकाश पुत्र श्री काशीराम प्रा. शा रामपुर में श्री रामाधार पुत्र रामचरण प्रा. शा. बुजुर्ग में श्री शिशुपाल पुत्र श्री बादाम, प्रा. शा रायगढ़ में श्री जसवंत पुत्र श्री रामकिशन, प्रा. शा अमरोल में श्री प्रताप पुत्र श्री बिरखा का और प्रा वि. करहिया में श्री उत्तम पुत्र बुध्दाराम का चयन किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें