संभाग के 2600 कोटवारों का जनश्री योजना अन्तर्गत बीमा
ग्वालियर 15 सितम्बर 08। ग्वालियर संभाग में जनश्री बीमा योजना के तहत 2 हजार 665 कोटवारों का बीमा कराया गया है। जबकि संभाग में 2 हजार 369 कोटवारों को साईकिलें एवं 790 कोटवारों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये गये।
कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में 580 कोटवारों का जनश्री बीमा योजना के तहत बीमा कराया गया। 581 कोटवारों को वर्दिया प्रदान की गई। जिले में 581 साईकिलें 25 कोटवारों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित कर तीन प्रकरणों में अनुकंपा नियुक्ति दी गईं।
संभाग के शिवपुरी जिले में 954 कोटवारों का जनश्री वीमा योजना के तहत बीमा, कराकर सभी 954 कोटवारों को साईकिलें और 275 कोटवारों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किये गये है। गुना जिले में 448 कोटवारों का जनश्री बीमा योजना के तहत बीमा कराया गया। 448 कोटवारों को साईकिलें वितरण, 105 किसान क्रेडिट कार्ड 28 कोटवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया। जबकि गुना जिले में यूनीसेफ के माध्यम से सभी कोटवारों को मोबाइल फोन की सिमें उपलब्ध कराई गई है। दतिया जिले में 279 कोटवारों का जनश्री बीमा योजना में, बीमा कराकर इन सभी कोटवारों को वर्दी भी प्रदान की गई।
अशोक नगर जिले में 386 कोटवारों को जनश्री बीमा योजना के तहत बीमा करा कर इन सभी कोटवारों को साइकिलें, किसान क्रेडिट कार्ड और बर्दिया प्रदान की गई। जिले में तीन कोटवारों की मृत्यु हो जाने पर बीमा राशि के भुगतान हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम की पेंशन समूह इकाई ग्वालियर को प्रकरण भेजे गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें