वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक
वन्य एवं वन्य प्राणी संरक्षण पर केन्द्रित रचनात्मक आयोजन होंगे
भोपाल : 19 सितम्बर, 2008
मध्यप्रदेश में आगामी एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वन्य एवं वन्य प्राणी संरक्षण के पर केन्द्रित विभिन्न रचनात्मक आयोजन होंगे। इस अवसर पर वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के प्रति लोक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से व्यापक कार्यक्रम होंगे। इस वर्ष भी वन विहार राष्ट्रीय उद्यान विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिये वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण के प्रचार-प्रसार के लिये कई गतिविधियां तथा प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। भोपाल में राज्य स्तरीय वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। वन तथा आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान संस्थाओं से सभी गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही वन्य प्राणी संरक्षण के लिये जागरूकता पैदा करने में अपनी महती भूमिका अदा करने का आव्हान किया है।
वन्य प्राणी सप्ताह के प्रथम दिन एक अक्टूबर, 2008 को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक चित्रकला प्रतियोगिता, मेरा प्रिय वन्य प्राणी कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों के लिये, हमारे वन एवं वन्य प्राणी कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिये, प्रकृति मेरी नजर में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये तथा तथा खुली श्रृंखला के तहत भोपाल आपकी नजर में, शिक्षक वाद-विवाद विकासशील राष्ट्र, पृथ्वी के बढ़ते तापमान के लिये उत्तरदायी है वन विहार में दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगी। नुक्कड़ नाटक टाप एण्ड टाउन न्यू मार्केट में सांय 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक आयोजित होगा। एक अक्टूबर को आयोजित होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रत्येक श्रेणी तथा विद्यालय से अधिकतम 20 प्रतिभागियों के नाम आगामी 27 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में भेजना होगा। प्रतियोगिता के उपयोग में आने वाली सभी सामग्री (ड्राइंग शीट को छोड़कर) प्रतिभागी स्वयं अपने साथ में लायेंगे। शिक्षकों के लिये आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपने नाम उनकी संस्था के द्वारा सीधे वन विहार अथवा डब्लू.डब्लू.एफ. एप्को पर्यावरण परिसर ई-5, अरेरा कालोनी, भोपाल कार्यालय में आगामी 30 सितम्बर को दोपहर दो बजे तक भेज सकते हैं।
दूसरे दिन दो अक्टूबर को वन विहार में प्रात: 6.00 बजे से 8.30 बजे तक पक्षी अवलोकन शिविर अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के लिये,फोटोग्राफी कार्यशाला एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये प्रात: 10.00 बजे सांय 6 बजे तक रखी गई है। वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा पर्यावरण शिक्षा से संबंधित विषयों पर निबंध प्रतियोगिता वन विहार में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ समूह कक्षा 5 से 8, वरिष्ठ समूह कक्षा 9 से 12 तथा खुला समूह महाविद्यालय एवं अन्य भाग ले सकेंगे। साथ ही नुक्कड़ नाटक का आयोजन विट्टन मार्केट में सांय 6 बजे से 7 बजे तक होगा। पक्षी अवलोकन शिविर में पक्षी विशेषज्ञ जानकारियां देंगे। पक्षी प्रेमी शिक्षक, छात्र एवं छात्राएं अपना पंजीयन विद्यालय के माध्यम से आगामी एक अक्टूबर तक करा सकेंगे। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रतिभागी को दो अक्टूबर को निर्धारित समय पर स्वयं के कैमरा एवं रील अथवा डिजिटल कैमरा लेकर वन विहार में उपस्थित होना होगा। निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रत्येक श्रेणी तथा विद्यालय से अधिकतम पांच प्रतिभागियों के नाम 27 सितम्बर तक कार्यालयीन समय में वन विहार कार्यालय में भेजना होगा।
वन विहार में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत तीसरे दिन तीन अक्टूबर को पर्यावरण जागरूकता रैली एनसीसी केडेट, मॉडल स्कूल, टीटी नगर एवं कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों की रैली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक टीनशेड, जवाहरचौक, न्यूमार्केट, जी.टी.बी. काम्पलेक्स, रोशनपुरा एवं वापस अपने स्थान पर जायेगी। क्विज का सेमी फायनल एवं फायनल प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वन विहार में आयोजित होगा। नुक्कड़ नाटक का आयोजन सांय 6 बजे से 7 बजे तक 10 नम्बर स्टाप पर आयोजित होगा। क्विज प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां संचालक डब्लू डब्लू एफ-इंडिया, म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय, एप्को बिल्ंडिग पर्यावरण परिसर ई-5 अरेरा कालोनी, भोपाल को आगामी 22 सितम्बर तक प्रेषित किया जाना होगा। प्रारंभिक चार-पांच सामान्य चक्र विभिन्न स्थानों पर 27 सितम्बर से प्रारंभ किये जायेंगे। सामान्य चक्रों से चुनी हुई आठ टीमों के सेमीफायनल एवं फायनल का आयोजन वन विहार में तीन अक्टूबर को किया जायेगा।
पक्षी अवलोकन शिविर महिलाओं के लिये चार अक्टूबर को प्रात: 6 बजे से प्रात: 8.30 बजे तक, वन एवं वन्य प्राणी विषय पर महिलाओं के लिये रंगोली प्रतियोगिता प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक तथा वर्तमान परिवेश में मानव एवं वन्य प्राणियों का सह अस्तित्व संभव है विषय पर विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रात: 10 बजे आयोजित होगी। यह सभी आयोजन वन विहार में आयोजित होंगे। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रत्येक विद्यालय तथा महाविद्यालय से अधिकतम 5 छात्राओं तथा विभिन्न महिला क्लब एवं संगठन अपने प्रतिभागियों के नाम आगामी 27 सितम्बर तक भेज सकेंगे। रंगोली के लिये सामग्री प्रतिभागी को अपने साथ लाना होगी। वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के दो विद्यार्थियों (एक पक्ष एवं विपक्ष में) के नाम आगामी 27 सितम्बर तक संचालक डब्लू डब्लू एफ इण्डिया, म.प्र. राज्य कार्यालय एप्को बिल्ंडिग पर्यावरण परिसर ई-5, अरेरा कालोनी भोपाल भेजना होगा।
वन्य प्राणी सप्ताह के पांचवे दिन पांच अक्टूबर को वन अधिकारियों के परिवार के लिये पक्षी अवलोकर शिविर प्रात: 6 बजे से प्रात: 8.30 बजे तक तथा वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण में मीडिया की भूमिका पर मीडिया के लिये कार्यशाला प्रात: 10 बजे वन विहार में आयोजित होगी। नुक्कड़ नाटक का आयोजन सांय 6 बजे से 7 बजे तक बैरागढ़ में आयोजित होगा। वन विहार में पक्षी अवलोकन शिविर में पक्षी विशेषज्ञ जानकारी देंगे। वन्य प्राणी सप्ताह में प्रथम बार मीडिया के लिये कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि अपना पंजीयन वन विहार में आगामी 4 अक्टूबर तक करा सकते हैं। इस कार्यशाला में अधिकतम 30 प्रतिभागियों को शामिल किया जायेगा।
सप्ताह के छटवें दिन छह अक्टूबर को पक्षी अवलोकन शिविर आम नागरिकों के लिये प्रात: 6 बजे से 8.30 बजे तक, झुग्गी-झोपड़ी के स्कूली बच्चों के लिये सृजनात्मक कार्यशाला प्रात: 10 बजे तथा पर्यावरण संरक्षण विकासशील राष्ट्रों की जिम्मेदारी है विषय पर महाविद्यालय छात्र वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रात: 10 बजे वन विहार में किया जायेगा। नुक्कड़ नाटक का आयोजन भेल पिपलानी में सांय 6 बजे से 7 बजे तक होगा। पक्षी अवलोकन शिविर के लिये पक्षी प्रेमी आम नागरिक 4 अक्टूबर तक अपना पंजीयन वन विहार में करा सकते हैं। झुग्गी-झोपड़ी से संलग्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक कार्यशाला के लिये संस्था प्रमुख पारंगत छात्र एवं छात्राओं की सूची 30 सितम्बर तक वन विहार भेज सकते हैं। महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिये पक्ष एवं विपक्ष के लिये एक-एक प्रविष्टियां संचालक डब्लू डब्लू एफ इंडिया म.प्र. कार्यालय एप्को बिल्ंडिग पर्यावरण परिसर ई-5, अरेरा कालोनी, भोपाल को आगामी 25 सितम्बर तक भेजी जा सकती हैं।
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन सात अक्टूबर को प्रात: 10.00 बजे खुला प्रश्न मंच, फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रदर्शनी, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह प्रात: 10 बजे से 11.30 बजे तक वन विहार में आयोजित होगा। वन एवं वन्य प्राणी आधारित विषय पर खुले प्रश्न मंच का आयोजन होगा। सही उत्तर देने वाले प्रतिभागी को तुरंत पुरस्कार दिया जायेगा।
वन्य प्राणी सप्ताह-2008 के आयोजन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिये अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। वन रक्षक एवं संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल श्री एस.एस. राजपूत के कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 2674278 तथा 6538401 एवं मोबाइल नम्बर 9229205025 पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य संचालक डब्लू डब्लू एफ इण्डिया श्रीमती संगीत सक्सेना से उनके कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 2469297 तथा 2466886 तथा मोबाइल नम्बर 9300800066, सहायक संचालक वन विहार श्री ए.के. खरे से दूरभाष क्रमांक 2674278 तथा मोबाइल नम्बर 9229205020, वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता से दूरभाष क्रमांक 2674278 तथा मोबाइल नम्बर 9826246433, डब्लू डब्लू एफ इण्डिया के श्री अजय मिश्रा से दूरभाष क्रमांक 2466886 तथा 2469297 पर तथा कु. हेमा रोजमेरी जोनसन से दूरभाष क्रमांक 2466886 तथा मोबाइल नम्बर 9893090380 तथा परिक्षेत्र अधिकारी श्री पंकज सिंह से उनके कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 2674278 तथा मोबाइल नम्बर 9229205027 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें