मंगलवार, 16 सितंबर 2008

निगम भवन से अवैध कब्जा हटाया गया

निगम भवन से अवैध कब्जा हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 15 सितम्बर 2008:      नगर निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मदाखलत दस्ते द्वारा आज डफरन सराय, पड़ाव स्थित निगम भवन के क्र्वाटर न. 5 से अवैध कब्जा हटाया गया।

       ज्ञातव्य हो कि नगर निगम की भृत्या श्रीमती शीला कुशवाह द्वारा जबरन मकान पर कब्जा कर रहने लगी थी इसके इस कृत्य से उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है। मदाखलत सहायक उपायुक्त की निशानदेही पर आज क्वार्टर न. 5 का ताला तोड़कर सारा सामान बाहर रख दिया गया तथा मकान में निगम का ताला डाल दिया गया है।

       मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि विगत 3 दिवस में शहर से 110 आवारा मवेशी को पकड़कर खिड़क में बंद कराने की कार्यवाही की गई। साथ ही मदाखलत अधिकारी द्वारा सभी पशु पालकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने-अपने पशुओं को घरों में बांधकर रखें, आवारा घूमने न दें इसके अतिरिक्त प्रमुख चौराहों से बैनर, होर्डिंग भी हटाये गये।

       आज की कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त गुलाबराव काले, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, अजय सक्सैना थाना पड़ाव प्रभारी देवेन्द्र सिंह कुशवाह अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: