कलेक्टर ने मतदाता सूची में सम्मिलित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जानकारी माँगी
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता सूची मे नाम देखने के लिए नामावली उपलब्ध
ग्वालियर 17 सितम्बर 08। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2008 के मतदान दलों मे सम्मिलित किये जाने वाले केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने की जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्यालय प्रमुखों से चाही गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने एक जानकारी में बताया कि परिसीमन, 08 के आधार पर ग्वालियर जिले में नवगठित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व,17 ग्वालियर दक्षिण , 18 भितरवार, एवं डबरा(अजा.) 30-जून-08 को प्रारूप प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली की एक-एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय, गोरखी ग्वालियर, संभागीय योजना एवं सांख्यकीय कार्यालय,मोतीमहल और जिला शहरी विकास अभिकरण (जिला पंचायत कार्यालय परिसर) थाटीपुर, मुरार में उपलब्ध कराई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने केन्द्र एवं राज्य शासन के कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे कार्यालयीन समय में सुविधानुसार उपरोक्त कार्यालयों में से किसी भी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में देखकर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक , मतदान केन्द्र क्रमांक एवं मतदाता सरल क्रमांक नोटकर जानकारी कार्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करें ताकि कार्यालय प्रमुख संकलित जानकारी निर्धारित फार्मेट में जिला निर्वाचन कार्यालय को भिजवा सकें। कार्यालय प्रमुखों से यह भी अनुरोध है कि वे उपरोक्त स्थलों पर रखी हुई मतदाता सूची का अवलोकन करने की जानकारी से अधीनस्थ अधिकारियों ,कर्मचारियों को अवगत करावें।
इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र 18 भितरवार (भितरवार तहसील के मतदान केन्द्रों की) मतदाता सूची तहसील कार्यालय,भितरवार में एवं धाटीगांव क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची तहसील कार्यालय घाटीगांव मे तथा विधानसभा क्षेत्र 19 डबरा(अजा.) के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची तहसील कार्यालय डबरा मे भी अवलोकन हेतु रखी गई है।
1 टिप्पणी:
apna nam kaise dekhe net par . please website batayen. kaise apna saral no. vidhan sabha no. matdan kendra no. jane.
let me know. plz.
manoj
एक टिप्पणी भेजें