शनिवार, 20 सितंबर 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 18 सितम्बर 2008:      सिटी मजिस्टे्रट एस.आर. वर्मा, नजूल तहसीलदार अश्विनी रावत एवं विश्वनाथ सिंह राजपूत, आर.आई. की उपस्थिति एवं निशानदेही में मेहरा साहब की तलैया स्थिति ए.बी. रोड, लक्ष्मीगंज में नजूल भूमि पर पंजाब सिंह गुर्जर द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर लिया गया था। ज्ञातव्य रहे कि उक्त भवन स्वामी को पूर्व में वर्षा के मौसम के कारण एक माह का समय भी दिया गया था इसके पश्चात डॉ. विश्वास (बंगाली) द्वारा नजूल भूमि पर कमरे का निर्माण एवं बाउण्ड्रीबॉल बना ली गई थी जिसकी तुड़ाई उपस्थित नजूल तहसीलदार एवं आर.आई. की निशानदेही में कराई गई।

       निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन में रमेशचन्द्र/मुन्नालाल गर्ग को लायसेंस शुल्क पर आवंटित भूमि यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर रही थी जिससे स्वीकृति निरस्त की गई।

       कार्यवाही के दौरान टी.आई. दीपक भार्गव एवं महिला थाना टी.आई. सोनाली सुना मय बल के उपस्थित रहीं। मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, राधेश्याम शर्मा, सुरेश शर्मा, श्यामसुंदर, सुघर सिंह व विजय माहौर मय मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: