चतुर सिंह यादव ने नाला सफाई के लिये ठेकेदारों और इंजीनियरों की क्लास ली
ग्वालियर दिनांक 17 सितम्बर 2008: नगर निगम ग्वालियर के अधीक्षणयंत्री चतुर सिंह यादव द्वारा आज निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देश पर नाला सफाई की स्थिति की समीक्षा हेतु आज नगर निगम के कार्यपालनयंत्री, सब-इंजीनियर तथा सहायकयंत्रियों की बैठक ली । उन्होंने अनुबंध के मुताबिक नाला सफाई के कार्य में समय पर शिल्ट न उठाये जाने पर विभिन्न ठेकेदारों को कड़े निर्देश जारी किये हैं ।
उन्होंने कहा कि शहर में कार्य कर रहे सभी नाला सफाई ठेकेदार तीन दिवस के अंदर अपने कार्यों में सुधार लावे, जिन-जिन स्थानों से नाले सफाई कर मलबा बाहर डाला गया है उसे 24 घण्टे के अंदर हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनके ठेके के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर पदस्थ उपयंत्रियों तथा सहायकयंत्रियों को कठोर निर्देश कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नाला सफाई ठेकेदारों से निगम तथा ठेकेदारों के बीच हुये अनुबंध की सभी शर्तों का पालन सुनिश्चित करें। यदि क्षेत्र में नाले के किनारे शिल्ट पाई जाती है अथवा नाले में सफाई न होने की कोई शिकायत पाई जाती है तो संबंधित उपयंत्री के विरूद्व कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। अधीक्षणयंत्री श्री यादव ने बताया कि नलकूप सेवा में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 व 10 में संतोषजनक कार्य नहीं किये जाने की शिकायतें संबंधित पार्षदों द्वारा की गई है। परिणामस्वरूप नलकूप सेवा ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है यदि ठेकेदार द्वारा अपने कार्य में सुधार लाकर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो नलकूप सेवा के ठेके को समाप्त करने की कार्यवाही की जावेगी। आज की बैठक में कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, लश्कर ग्वालियर मुरार के सभी सहायकयंत्री तथा विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर पदस्थ उपयंत्री उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें