'बेटी बचाओ' संदेश देने 20 सितम्बर को ग्वालियर आयेगी यात्रा
ग्वालियर 18 सितम्बर 08। स्त्रियों के स्वास्थ्य एवं बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत जन जाग्रति लाने के लिए प्रसिध्द विशेषज्ञों द्वारा कन्याकुमारी से दिल्ली तक निकाली जा रही यात्रा 20 सितम्बर को ग्वालियर पहुंचेगी। कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा चार रास्तों से गुजरेगी और दिल्ली में एक अक्टूबर को इसका समापन होगा। इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा होंगे। समारोह की अध्यक्षता जी.डी. ए. के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा करेंगे। ग्वालियर स्त्री एवं प्रसूति रोग सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ वीना अग्रवाल ने बताया कि 20 सितम्बर को चिक संतर मुरार स्थित जैन धर्मशाला मे प्रात: 10.30 बजे जन जागृति समारोह आयोजित किया जायेगा। इस विकास आयोजन में भारत विकास परिसद(विवेकानंद एवं शिवाजी शाखा) तथा जय महाराज अग्रसेन सेवा संस्थान सहयोग करेंगे। इस अवसर पर नि:शुल्क स्त्रीरोग स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित होगा। साथ ही आडियो- विजुअल साधनों के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्त्रियों के स्वास्थ्य एवं बेटी बचाओ के महत्व के बारे में बताया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें