शुक्रवार, 19 सितंबर 2008

कार्य प्रारंभ करने के लिए 24 लाख रूपये स्वीकृत

कार्य प्रारंभ करने के लिए 24 लाख रूपये स्वीकृत

मुरैना 17 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत स्वीकृत 19 निर्माण कार्यों के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को क्रियान्वयन एजेंसी नामित किया है और कार्य प्रारंभ करने के लिए 24 लाख रूपये की राशि प्रदाय करने की स्वीकृति दी है ।

       ग्राम पंचायत मामचोन में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 50 हजार रूपये , जैन मंदिर के पास स्टापडेम और रामपुर में तालाब निर्माण कार्य के लिए दो- दो लाख रूपये, रिठौराकलां में कच्चा नाला खुदाई कार्य और मिट्टी मुरम रोड़ निर्माण के लिए एक- एक लाख रूपये, रिठौरा कलां में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए तीन लाख रूपये, सी.सी. रोड निर्माण के लिए 50 हजार रूपये, ग्राम एेंतरूआ  में सी.सी. रोड निर्माण के लिए एक लाख रूपये, रिठौरा कलां में नाला निर्माण कार्य के लिए 30 हजार रूपये, ग्राम किसरोली में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए सबा लाख रूपये, गलेथा और खांडोली में डब्ल्यू बी.एम. रोड के लिए दो- दो लाख रूपये, भैंसोरा, धनेला और पटेल का पुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए एक- एक लाख रूपये, मलखान का पुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 75 हजार रूपये, भटपुरा स्टाप डेम के लिए 3 लाख रूपये और ग्राम मजरा में यू-शेप पक्का नाला निर्माण कार्य के लिए 75 हजार रूपये की राशि क्रियान्वयन एजेंसी को दी गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: