कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने नवीन कलेक्ट्रोरेट भवन तथा नगर में विकसित किये जा रहे चौराहों के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
अधिकारियों को दिये निर्देश
ग्वालियर 10 सितम्बर 08। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर में बढ़ते आवागमन के दबाव को देखते हुए ग्वालियर नगर के विभिन्न स्थानों पर जनभागीदारी, निजी क्षेत्र आदि के माध्यम से विकसित किये जा रहे लगभग 17 चौराहों एवं तिराहों अवलोकन कर नवीन कलेक्ट्रोरेट भवन के निर्माण कार्य का भी आज निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने नवीन कलेक्ट्रोरेट भवन निर्माण में गति लाने तथा चौराहों के निर्माण कार्यों का लेआउट डालकर तत्काल कार्य शुरू करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित लोक निर्माण, नगर निगम तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण साथ थे।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर के विश्वविद्यालय चौराहा, अलका पुरी, कुलपति निवास, के समीप ठाठीपुर मस्जिद, पेट्रोल पंप के पास, माधव नगर, शास्त्री नगर चौराहा आदि स्थानों पर विकसित किये जा रहे चौराहों एवं तिराहों का स्थल निरीक्षण कर आवागमन में होर्डिंग ट्रान्सफार्मर बिजली आदि के खम्भे अवरोध न बनें तथा अतिक्रमण तत्काल हटाने के संबंधित अधिकारियों की निर्देश दिये। जिससे आवागमन सरल एवं सुगम बन सकें।
श्री त्रिपाठी ने सिरोल में निर्माणाधीन नवीन कलेक्ट्रोरेट भवन का अवलोकन करते हुए निर्माण एजेन्सी को निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिये जिससे कलेक्ट्रोंरेट भवन का प्रथम चरण का निर्माण कार्य आगामी जुलाई 2009 तक पूर्ण हो सके।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर नगर के चौराहों एवं तिराहों को विकसित कर उनके सौन्दर्यीकरण के कार्य को मूर्तरूप देने का वीड़ा उठाया गया है। सौन्दर्यीकरण के कार्य में चौराहों एवं तिराहों की साज-सज्जा के अलावा लाइटिंग ट्रैफिक सिग्नल हाईमास्क चैकर्स ड्रैनेज जैसे कार्य कार्य कराये जायेगें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें