वकीलों का पेनल 31 दिसम्बर तक निरंतरित रहेगा
ग्वालियर दिनांक 18.09.2008: मेयर-इन-कांउसिल की बैठक में आज नगर निगम की ओर से पैरवी करने के लिये ग्वालियर से बाहर जाने वाले वकीलों को निगम के अधिकारियों के समान यात्रा भत्ता तथा 3000/- रू. प्रति पेशी एकमुश्त मानदेय देने का निण्र्
ाय लिया गया। मेयर-इन-कांउसिल के दौरान नगर निगम में वकीलों के पेनल की अवधि समाप्त होने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत हुआ। इस पर मेयर-इन-कांउसिल द्वारा वकीलों के वर्तमान पैनल को 31 दिसम्बर 2008 तक निरंतरित रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की।
नगर निगम कर्मचारियों के भवन आवंटन के संबंध में निगमायुक्त को एक कमेटी बनाये जाने के निर्देश भी दिये गये। आज की मेयर-इन-कांउसिल की बैठक में मोतीझील से प्रतिदिन प्रदाय किये जा रहे 30 एम.जी.डी. पानी की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिये वॉटर एकाउटिंग के भी निर्देश दिये गये।
मेयर-इन-कांउसिल की बैठक में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के अतिरिक्त एम.आई.सी. सदस्य राजेन्द्र जेन, रविन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती हेमलता भदौरिया, देवेन्द्र पवैया, दत्तात्रेय भालेराव, नाथूराम गौड़, रामनाथ खटीक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें