शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

होर्डिंगों के लिये आवेदन 8 नवम्बर तक स्वीकार किये जावेंगे

होर्डिंगों के लिये आवेदन 8 नवम्बर तक स्वीकार किये जावेंगे

ग्वालियर दिनांक 6 नवम्बर 2008:    विधानसभा निर्वाचन - 2008 के दौरान नगर निगम लायसेन्स होर्डिगों पर राजनैतिक/चुनाव संबधी विज्ञापन प्रचार हेतु आवेदन दिनांक 08 नवम्बर 2008 को दोपहर 2:00 बजे आमंत्रित किये गये है। उक्ताशय की जानकारी निगमायुक्त पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई।

       उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर 2008 से 25 नवम्बर 2008 (दोपहर 2:00 बजे ) तक के तीसरे एवं अन्तिम चरण हेतु नगर निगम द्वारा निगम की लायसेन्स होर्डिग साईड पर राजनैतिक विज्ञापन हेतु दिनांक 8 नबम्बर 2008 को दोपहर 2:00 बजे तक इच्छुक अभ्यार्थियों से आवेदन से आमंत्रित किये गये है । आवेदन का प्रारूप नगर निगम के टाउन हॉल महाराज बाडा स्थित विज्ञापन शाखा से प्राप्त किये जा सकते है इसके साथ ही नगर निगम के लायसेन्स होर्डिग की सूची टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर प्रदर्शित की गई है। अभ्यार्थी आवेदन करते समय उक्त सूची का सरल क्रमांक आवश्यक अंकित रें ।

       नियत समय पर प्राप्त आवेदनों एवं उपलब्ध होर्डिग की स्थिति के आधार पर दिनांक 11 नवम्बर 2008 से 25 नवम्बर 2008 (दोपहर 2:00 बजे) तक के लिये अभ्यार्थिवार अनुमति दी जावेगी ।

       25 नवम्बर 2008 को दोपहर 2:00 बजे उपरोक्त अनुमति की अवधि समाप्त हो जावेगी और संबंधित विज्ञापन एजेन्सी का यह दावित्व होगा कि वह दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे के मध्य उनके होर्डिगों पर लगे राजनैतिक विज्ञापन हटा लेवें, अन्यथा संबंधि  िज्ञापन एजेन्सी के विरूद्व निर्वाचन नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी ।

       एक होर्डिग हेतु एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आयुक्त नगर निगम के कक्ष में दिनांक 10 नवम्बर 2008 को लॉटरी डालकर होर्डिग आवंटन किया जावेगा ।

       तीसरे एवं अन्तिम चरण क ेराजनैतिक विज्ञापन हेतु केवल अभ्यार्थि ही आवेदन कर सकेगें और इस पर आने वाला व्यय अभ्यार्थि के निर्वाचन व्यय लेखा में शामिल किया जावेगा । अभ्यार्थी को आवेदन में राजनैतिक दल का उल्लेख करना आवश्यक होगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: