शुक्रवार, 7 नवंबर 2008

मदाखलत ने रीगल होटल के सामने अवैध पीढ़ी को हटाया

मदाखलत ने रीगल होटल के सामने अवैध पीढ़ी को हटाया

ग्वालियर दिनांक 6 नवम्बर 2008:    निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के आदेशानुसार आज नगर निगम के मदाखलत अमले ने एम.एल.बी. रोड स्थित रीगल होटल के सामने ताम्बट भवन के पास पंकज जैन पुत्र श्री ज्ञानचन्द्र जेन, निवासी- चावड़ी बाजार, लश्कर ग्वालियर की पीढ़ी को हटाया । उक्त कार्यवाही निगमायुक्त के निर्देशानुसार उक्त आवंटित पीढ़ी के निरस्त किये जाने के कारण सम्पन्न की गई।

       उक्त पीढ़ी को पक्की दुकान निर्माण हेतु वर्ष 1997 में अनुमति दी गई थी किन्तु अनुमति के विरूद्व अवैध निर्माण करने से वर्ष 1998 में अनुमति निरस्त कर दी गई थी किन्तु हितग्राही द्वारा निगम के अनेक बार निर्देश दिये जाने पर भी पक्के निर्माण को नहीं हटाया गया तथा अनुबंध का निरंतर उल्लंघन किया गया। प्रश्नागत स्थान पर क्षेत्रीय निवासी और व्यवसायियों की मांग पर जनसुविधा केन्द्र सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण नगर निगम ग्वालियर द्वारा किया जाना प्रस्तावित है इसलिये इस स्थान पर रखी गई गुमटी को निरस्त किया गया। आज निगम के अमले ने अवैध निर्माण को हटवाकर पीढ़ी पर कब्जा प्राप्त किया।

       आज की कार्यवाही में सहायक आयुक्त जगदीश शर्मा, सहायकयंत्री ए.पी.एस. जादौन, भवन अधिकारी कीर्तिवर्धन मिश्रा तथा मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान अपने दल बल के साथ उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: