गुरुवार, 14 मई 2009

रोजगार गारण्टी योजना में ढिलाई पर होगी सख्त कार्रवाई

रोजगार गारण्टी योजना में ढिलाई पर होगी सख्त कार्रवाई

बरई में आयोजित हुई पंचायत सचिवों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश

(हमें खेद है चम्‍बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्‍ब से प्रकाशित हो पा रही है) 

ग्वालियर 13 मई 09। ग्राम पंचायत सचिव व्यक्तिगत रूप से इस बात का ध्यान रखें कि उनकी पंचायत में रोजगार गारण्टी योजना के कार्य सुचारू रूप से चलें, जिससे जरूरतमंदों को अपने गाँव के नजदीक ही पर्याप्त रोजगार मिलता रहे। इस काम में किसी भी प्रकार की ढिलाई पर पंचायत सचिव समेत अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) में आयोजित हुई ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वेनोद शर्मा व परियोजना अधिकारी श्री विजय दुबे, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

       जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि चूँकि ग्वालियर तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, अत: इस अंचल में रोजगारमूलक कार्यों की विशेष जरूरत होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां रोजगार गारण्टी योजना के तहत हर पंचायत में पर्याप्त काम शुरू किये जायें और जरूरतमंदों श्रमिकों को इसकी जानकारी भी दी जाये। श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में रोजगार गारण्टी योजना के तहत मांग अनुसार पर्याप्त राशि मुहैया कराई गई है, अत: किसी भी प्रकार की बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने इस कड़ी में ग्राम पंचायत, महिदपुर, नयागांव व मेहरामपुरा के पंचायत सचिवों को तीन दिवस के भीतर रोजगारमूलक कार्यों पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की हिदायत दी है। ऐसा न होने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की ताकीद की है। उन्होंने इस योजना में लापरवाही पर ग्राम पंचायत रेंहट व आरोन के सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं। बरई में आयोजित हुई रोजगार गारण्टी योजना की समीक्षा बैठक में हर ग्राम पंचायत चल रहे कार्य व उन पर कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद आर ई.एस. के कार्यपालन यंत्री को रोजगार गारण्टी योजना के कार्य पूर्ण करने हेतु रोलर की व्यवस्था करने के लिये निर्देशित किया।

रोजगार मूलक कार्यों का निरीक्षण भी किया

       जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जनपद पंचायत घाटीगाँव (बरई) के अन्तर्गत रोजगार गारण्टी योजना के तहत चल रहे रोजगारमूलक कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा के साथ ग्राम पनिहार में समुदायमूलक कार्यों के तहत बनाई जा रही कण्टूर ट्रेन्च व पवा में हितग्राहीमूलक कार्यों के रूप में निर्माणाधीन मेड़ बंधान कार्य देखे। इन कार्यों पर कलेक्टर को क्रमश: 4557 श्रमिक कार्य करते हुए मिले।

 

कोई टिप्पणी नहीं: