मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कम्बेट टीम गठित
(हमें खेद है चम्बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्ब से प्रकाशित हो पा रही है)
ग्वालियर 13 मई 09। मौसमी बीमारियों के त्वरित उपचार एवं रोकथाम की दृष्टि से जिला स्तरीय कम्बेट टीम गठित की गई है। यह टीम बीमारी की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रभावित क्षेत्र में मय आवश्यक औषधियों के पहुँचकर उपचार की कार्रवाई करेगी तथा की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेगी। यदि टीम का कोई सदस्य अवकाश पर हो तो उसके स्थान पर अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी की व्यवस्था संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारी द्वारा की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया है कि कम्बेट टीम को आवश्यक औषधियाँ संबंधित खण्ड चिकित्साधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। औषधियों की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का विलंब न हो इसलिये कम्बेट टीम के लिये पृथक से औषधि किट सतत रूप से संस्था पर तैयार रखने के निर्देश दिये गये है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय दो कम्बेट टीम गठित की गई हैं। टीम क्रमांक-एक का प्रभारी, सिविल डिस्पेंशरी जनकगंज के चिकित्साधिकारी डॉ. पी सी. शाक्य को बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9827716514 है। इनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ में सिविल डिस्पेंशरी गोल पहाड़िया के कम्पाउण्डर श्री वीरेन्द्र त्यागी, सिविल डिस्पेंशरी जनकगंज के श्री राजूलाल तथा वाहन चालक श्री गिर्राज सिंह कुशवाह रहेंगे।
इसी प्रकार टीम क्रमांक-दो के प्रभारी, श. प.क.के. फालका बाजार के चिकित्साधिकारी डॉ. समीर गोखले होंगे। इनका संस्था एवं निवास का दूरभाष क्रमांक 2428524 तथा मोबाइल नंबर 9425122565 है। इनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ में सि.ङि फालका बाजार के ड्रेसर श्री अजमेर सिंह रावत एवं वार्डवाय श्री दिलीप सिंह तथा वाहन चालक श्री वीरेन्द्र सिंह यादव की डयूटी लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें