बुधवार, 13 मई 2009

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कम्बेट टीम गठित

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये कम्बेट टीम गठित

ग्वालियर 12 मई 09। मौसमी बीमारियों के त्वरित उपचार एवं रोकथाम की दृष्टि से जिले में विकास खण्ड स्तरीय कम्बेट टीम गठित की गई है। यह टीम उनके क्षेत्रान्तर्गत बीमारी की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल प्रभावित क्षेत्र में मय आवश्यक औषधियों के पहुँचकर उपचार की कार्रवाई करेगी तथा उसका प्रतिवेदन संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेगी। यदि टीम का कोई सदस्य अवकाश पर है तो उनके स्थान पर अन्य चिकित्सक या कर्मचारी की व्यवस्था संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जायेगी।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया है कि कम्बोट  टीम को आवश्यक औषधियां संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई जायेगीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिये है कि औषधियों की व्यवस्था में किसी भी प्रकार का बिलंब न हो, इसलिये टीम के लिये पृथक से औषधि किट सतत रूप से संस्था पर तैयार रखी जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि संबंधित सेक्टर मेडीकल अधिकारी भी उनके प्रभार क्षेत्र में बीमारियों की स्थिति पर सतत निगरानी रखेंगे तथा यदि किसी क्षेत्र में आंशिक या अत्यधिक बीमारी की सूचना प्राप्त होती है, तो तत्काल प्रभावित क्षेत्र में जाकर प्रतिरोधात्मक एवं उपचार की कार्रवाई करेंगे।

      मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डबरा विकास खण्ड की काम्बेट टीम का प्रभारी सिविल हास्पीटल डबरा के चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र अरोरा को बनाया गया है। इनका दूरभाष नंबर 957524224290 एवं मोबाइल नंबर 9893818130 है। इसी प्रकार मुरार टीम के प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला के चिकित्साधिकारी डॉ. पी के. श्रीवास्तव का दूरभाष क्रमांक 0751-2420990, एवं मोबाइल नंबर 9425463057 घाटीगांव टीम के प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के चिकित्साधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा का दूरभाष क्रमांक 07526-228258 एवं मोबाइल नंबर 9826743222 तथा भितरवार विकास खण्ड की टीम के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजवीर सिंह राजपूत का दूरभाष क्रमांक 07525-287547 एवं मोबाइल नंबर 9826287205 है। इन टीमों में वाहन सहित पैरामेडीकल स्टाफ की भी डयूटी लगाई गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: