शुक्रवार, 5 सितंबर 2008

वन ग्रामों के कोटवारों को 1500 रूपये मानदेय

वन ग्रामों के  कोटवारों को 1500 रूपये मानदेय

समाधान ऑन लाइन में मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणा

ग्वालियर 2 सितम्बर 08। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि वनग्रामों के कोटवारों को एक हजार 500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। श्री चौहान ने यह घोषणा आज समाधान ऑन लाइन मे प्रदेश के संभागायुक्त एवं कलेक्टरों से चर्चा करते हुए की।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूरे प्रदेश विशेषकर ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मलेरिया पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जाये। इसके लिये आवश्यक दवाइयाँ एवं अन्य साधनो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। साथ ही संबंधित जिलों के कलेक्टर मलेरिया की रोकथाम के लिये किये गये प्रयासों की नियमित समीक्षा करते रहें। उन्होंने वन भूमि मान्यता अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त दावों का शीघ्र निराकरण कर पात्र वनवासियों को वनभूमि के अधिकार पत्र वितरित करने एवं आदिवासियों के साधारण वन अपराधों को वापस लेने की कार्रवाई में गति लाने के निर्देश भी दिये। इसी प्रकार दीन दयाल आश्रय योजनान्तर्गत आवासीय भूमि के पट्टे शीघ्र वितरित कराने के निर्देश दिये गये तथा कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति पट्टा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न अवसरों पर उनके द्वारा की गई घोषणाओं का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश भी दिये।

       ग्वालियर जिले में वन भूमि अधिकार अधिनियम के तहत कुल 106 व्यक्तियों एवं 53 सामुदायिक दावे प्रस्तुत किये गये। प्राप्त सभी दावों का निराकरण कर दिया गया है तथा शीघ्र ही अधिकार पत्र वितरित कर दिये जायेंगे। साथ ही 20 नये सामुदायिक दावे प्राप्त हुये हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। इसी प्रकार 18 व्यक्तियों के साधारण वन अपराध तथा आदिवासियों द्वारा अतिकृमण की गई वनभूमि के चार प्रकरण वापस लिये गये हैं। अवैध उत्खनन के मामलों में शासन के सख्त रवैया को देखते हुये जिले में पंजीबध्द 58 प्रकरणों में नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसमें किसी प्रकार की ढ़ील नहीं दी जायेगी। समाधान ऑन लाइन में पुलिस अधीक्षक श्री बी.के. सूर्यवंशी , नगर निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.के. जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

मोती महल भी समाधान ऑन लाइन से जुड़ा

ग्वालियर मोतीमहल में स्थित संभागायुक्त कार्यालय भी अब समाधान ऑन लाइन से जुड़ गया है। आज मोतीमहल में पहली वार संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह मुख्यमंत्री के समाधान ऑन लाइन कार्यक्रम से पूरे समय जुड़े रहे। मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही समीक्षा के दौरान वर्ष 2003 में सेवा निवृत हुए जलसंसाधन विभाग श्योपुर के इन्जीनियर स्व. तोमर के स्वत्व के भुगतान संबंधी प्रकरण आने पर श्री चौहान ने संभागायुक्त से एक माह में निराकरण करने को कहा। श्री तोमर की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इस दौरान श्रीमती तोमर भी  एन.आई. सी. ग्वालियर में उपस्थित थीं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: