मंगलवार, 9 सितंबर 2008

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 में दरोगाओं की दो वार्षिक वेतनवृध्दि रोकने के लिये नोटिस

क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 में दरोगाओं की दो वार्षिक वेतनवृध्दि रोकने के लिये नोटिस

ग्वालियर दिनांक 05 सितम्बर 2008:      क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था के लिये जिम्मेदार दरोगाओं को आज उपायुक्त मुरार द्वारा दो वार्षिक वेतन वृध्दि रोके जाने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया। उपायुक्त मुरार द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 अंतर्गत वार्ड क्र. 21 में हरनामपुरा बजरिया, भीमनगर इत्यादि क्षेत्रों में विगत तीन दिवस पूर्व किये गये निरीक्षण के दौरान निगम शौचालयों की अत्यंत दुर्दशा तथा सफाई न होने के विषय में पार्षद श्रीमती गंगादेवी प्रकाश टेलर की अनुशंसा पर कार्यरत दरोगा द्वारा कर्तव्य के प्रति लापरवाही किये जाने के कारण दो वार्षिक वेतन वृध्दि रोके जाने का कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। श्री प्रहलाद खरे के पास वार्ड क्र. 21 के अतिरिक्त वार्ड क्र. 20 का भी प्रभार है। अपने प्रभार क्षेत्र में नागरिकों द्वारा यह शिकायत की गई कि प्रहलाद खरे प्रात: क्षेत्र में उपस्थित होकर कर्मचारियों के साथ चाय पीकर वापस चले जाते हैं । इनके क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से न तो सफाई की गई न ही कचरे के ढेर हटाये गये। सी.डी.सी. कर्मचारियों द्वारा इनके क्षेत्र में मनमाने तरीके से घर-घर से कचरा लिये जाने की कार्यवाही की जा रही है, उक्त बिन्दुओं पर उपायुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये उनकी दो वार्षिक वेतन वृध्दि रोके जाने हेतु कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

       क्षेत्र क्र. 6 के टै्रक्टर प्रभारी लालाराम द्वारा जगह-जगह पर कचरे की ढेरियां एकत्रित होने तथा प्रतिदिन कचरा न उठवाने की शिकायतें प्राप्त होने पर लालाराम को भी कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: