बुधवार, 3 सितंबर 2008

बहादुर बालक बालिकाओं को राष्ट्रीय साहसिक बाल पुरस्कार दिया जायेगा

बहादुर बालक बालिकाओं को राष्ट्रीय साहसिक बाल पुरस्कार दिया जायेगा

साहसी कार्य करने वाले बालक बालिकाओं से 8 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित

 

ग्वालियर 2 सितम्बर 08 राष्ट्रीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली की ओर से इस वर्ष भी साहसी अनुकरणीय कार्य करने वाले बहादुर बालक बालिकाओं का सम्मान किया जायेगा । यह सम्मान प्रधान मंत्रीजी द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिया जायेगा । इस पुरस्कार के तहत एक स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि दी जायेगी । साहसी कार्य करने वाले बालक बालिकाओं से आवेदन पत्र 8 सितम्बर 08 तक आमंत्रित किये गये हैं ।  

       महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि पुरस्कार के लिए उन्हीं बच्चों का चयन किया जायेगा जिनके द्वारा    एक जुलाई 07 से 30 जून 2008 तक के बीच साहसिक कार्य किया गया हो । साहसिक कार्य करने वाले बालक बालिका की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष तक के बीच होना चाहिए ।

       निर्धारित पात्रता रखने वाले बालक बालिका वर्ष 2008 के पुरस्कार के लिए निर्धारित आवेदन पत्र दो प्रतियों में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग मोतीमहल ग्वालियर के कार्यालय में 8 सितम्बर 08 तक जमा करा सकते हैं।

       निर्धारित तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: