बुधवार, 10 सितंबर 2008

उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अनुपस्थित पाये गये

उपायुक्त तथा सहायक आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अनुपस्थित पाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 09.09.2008:    उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव  एवं सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय 6, 89 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र क्र.6 पर एक दरोगा प्रहलाद सिंह तथा कुल 17 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये तथा क्षेत्राधिकारी तथा अन्य दरोगा एवं सहायक दरोगा अनुपस्थित पाये गये। क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 पर केवल दरोगा तथा सफाई कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 पर केवल एक सहायक दरोगा उपस्थित पाया गया। उपायुक्त द्वारा अनुपस्थित पाये गये क्षेत्राधिकारियों, सहायक दरोगाओं तथा दरोगाओं को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये हैं।

       निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 अंतर्गत प्रात: 7.00 बजे तक दीनदयाल नगर में कार्यरत कर्मचारियों की हाजिरी नहीं ली जाने पर उपायुक्त द्वारा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 8 को स्थल पर बुलाकर हाजिरी भराई गई तथा भविष्य में उक्तानुसार गडबडी पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

       उपायुक्त मुरार द्वारा आज के निरीक्षण में पाया गया कि विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर पदस्थ महिला सफाई स्टाफ द्वारा नगर निगम द्वारा प्रदत्त गणवेश का उपयोग कियाजाता है लेकिन पुरूष सफाई स्टाफ साधा वर्दी में उपस्थित होता है। इस पर उपायुक्त द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये अपने क्षेत्रांतर्गत विभिन्न सफाई कर्मचारियों को निगम द्वारा प्रदान की गई गणवेश में आने हेतु निर्देशित किया जाये तथा कार्यरत सफाई स्टाफ के परिचय पत्र भी जारी किये जायें ताकि सीवर सफाई इत्यादि की शिकायतों के निराकरण के दौरान स्टाफ पर गडबड़ी किये जाने पर नागरिकगण सीधे व्यक्ति के नाम से शिकायत कर सकें। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों को यह भी निर्देश जारी किये गये कि निगम तथा  सी.डी.सी. के कर्मचारियों की हाजिरी के समय सभी क्षेत्राधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: