चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति बैठक में चार मामलों पर चर्चा की गई
ग्वालियर 2 सितम्बर 08 । राज्य के भीतर गठित प्रायवेट चिकित्सा संस्थाओं में चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति के लिए बैठक आयोजित कीगई । इसमें चिकित्सा प्रतिपूर्ति के चार मामलों पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने की । बैठक में स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक डा. एस के मीना, कोष एवं लेखा के संयुक्त संचालक डा. आर एस चौहान, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डा. जसवंत वाले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिये दी जाने वाली स्वीकृति के मामलों पर विचार शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुल रजोधा पोरसा के सहायक शिक्षक श्री राधेश्याम दोहरे की माता श्रीमती मायावती के कैसर उपचार के लिये 18 हजार 625 रूपये के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय स्वीकृति करने का निर्णय लिया गया । संयुक्त संचालक जनसंपर्क सूचना केन्द्र मध्यप्रदेशा शासन नईदिल्ली में पदस्थ वाहन चालक केशव सिंह राठौर का विरला हास्पीटल एवं रिसर्च सेंटर में कराये गये चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यय स्वीकृति रूपये 39 हजार 917 रूपये का मामला शासन को भेजने तथा केन्द्रीय जेल ग्वालियर के प्रहरी जीवनलाल द्वारा बिड़ला हास्पीटल एवं रिसर्च सेंटर ग्वालियर में रीड की हड्डी तथा हाथ फैक्चर होने पर कराये गये ईलाज का प्रतिपूर्ति देयक रूपये एक लाख 44 हजार 483 रूपये के मामले की पात्रता नहीं होने के कारण अस्वीकृत करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह परिवहन विभाग के प्रधान आरक्षक श्री शोभाराम किरार द्वारा टी-चोइथराम हास्पीटल इन्दौर में कराये गये उपचार का प्रतिपूर्ति चिकित्सा देयक रूपये एक लाख 7 हजार 615 रूपये की पात्रता नहीं के कारण अस्वीकृत किया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें