शहर के बच्चों ने देखा इदं न मम्
ग्वालियर दिनांक 01 सितम्बर 2008: गुरू गोल्वलकर के जीवन पर आधारित नाटक इदं न मम् का मंचन आज शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। नाटक का उद्धाटन प्रदेश के वरिष्ठतम रंगकर्मी डॉ. कमल वशिष्ठ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आज के मंचन में नगर के विभिन्न 20 विद्यालयों के एक हजार छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्र संत गुरू गोल्वलकर के जीवन पर आधारित नाटक का दृश्य श्रवण किया। नाटक के अंत में ग्वालियर शहर की ओर से वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. कमल वशिष्ठ तथा समाजसेवी कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं दैनिक स्वदेश समाचारपत्र समूह के सम्पादक मण्डल के सदस्य यशवंत इन्द्रापुरकर ने नाटक कलाकारों का पुष्पाहार पहनाकर अभिनंदन एवं सम्मान किया । नाटक की निर्देशिका श्रीमती सारिका पेढसे का शहर के रंगकर्मियों के ओर से शॉल व श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया।
राधिका क्रियेशन्स द्वारा प्रस्तुत नाटक इदं न मम् की आज ग्वालियर में 90 वीं प्रस्तुति थी। संस्था द्वारा भारत भर में इस नाटक के 100 शॉ करने का लक्ष्य रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें