रविवार, 14 सितंबर 2008

नगर निगम में भारी फेरबदल

नगर निगम में भारी फेरबदल

ग्वालियर दिनांक 10.09.2008- निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा आज नगर निगम विभागों में आज प्रमुख अधिकारियों की प्रशासनिक फेरबदल की है इस फेरबदल में अतिबल सिंह यादव को कार्यशाला में नगर की सफाई व कचरा प्रंबधन में लगे वाहनों के संचालन संधारण मैदानी क्षेत्र में कचरा परिवहन पर्यवेक्षण, प्राइवेट एंजेसीयोें द्वारा नियुक्त स्वच्छतादूतों के कार्य का पर्यवेक्षण, लेडफिल साईड पर आने वाले कचरे के वजन का पर्यवेक्षण, कचरा प्रबंधन निविदाये के.के श्रीवास्तव के निर्देश में बुलाये जाने हेतु नियुक्त किया गया। अतिबल सिंह यादव सहायकयंत्री को वर्तमान कचरा प्रबंधन अधिकारी के दायित्व से मुक्त कर प्रभारी कार्यपालनयंत्री कार्यशाला के दायित्व के निर्वाहन हेतु पदस्थ किया गया है।

आर. के. शुक्ला प्रोजेक्ट इजींनियर एडीबी प्रोजेक्ट उदय निदेशक के.के श्रीवास्तव के निर्देशानुसार कचरे के संग्रहण परिवहन नगर की सफाई व्यवस्था संबंधित समस्त निर्देशों का पालन करेगे तथा मैदानी क्षेत्र में कचरा का प्रबधन कार्य का पर्यवेक्षण करेगें एवं कचरा प्रबंधन में कार्य में लगी प्राईवेट एंजेसियों के साथ सम्पादित शर्तो का पालन कराने हेतु उत्तरदाई होगे।

प्रोजेक्ट उदय के प्रोजेक्ट इंजीनियर के.के श्रीवास्तव अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ कचरा संग्रहण परिवहन सफाई संबंधी दायित्वों को भी देखे तथा कचरा प्रबंधन में लगी प्राईवेट कम्पनियों से हुये अनुबंध का सम्पादन, कचरा प्रबंधन हेतु वांछित सामग्री क्रय करना, वाहन मरम्मत, निविदा आंमत्रण स्वीकृत संबंधी कार्यवाही सम्पादित करेगेंं ।

देवेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को कार्यशाला के दायित्वों से मुक्त कराया स्वास्थ्य विभाग में सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी के दायित्वों हेतु पदस्थ किया गया। इनके द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 लगायत 10  के कार्यक्षेत्र में कचरे के संग्रहण, परिवहन, सफाई व्यवस्थाओं के दायित्वों का निर्वाहन किया जायेगा। गोपाल मंदिर के पीछे स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में निर्धारित कार्यक्षेत्र से संबंधित नियमित प्राप्त होने वाले पत्रों के संबंध में वांछित कार्यवाही की जावेगी। अपने अधीन कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्राधिकारियों व अन्य कर्मचारियों के वेतन भत्तों के आहरण आकस्मिक अवकाश अर्जित अवकाश, जी.पी.एफ., मेडीकल के प्रकरण सक्षम स्वीकृति हेतु संबंधित उपायुक्त व अपर आयुक्त को प्रस्तुत करने व स्थापना से संबंधित अन्य कार्य किया जावेगा। निर्धारित क्षेत्र में कचरे के संग्रहण एवं परिवहन हेतु संचालित व्यवस्था का सतत निरीक्षण इस कार्य हेतु देयकों का परीक्षण कर आगामी कार्यवाही हेतु नस्ती के.के. श्रीवास्तव प्रोजेक्ट मैनेजर को प्रस्तुत की जावेगी। निर्धारित कार्य क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव के.के. श्रीवास्तव प्रोजेक्ट मैनेजर को प्रस्तुत किये जावेंगे। सीवर सफाई आदि से संबंधित अन्य कार्य करने के लिये आकस्मिक श्रमिक लगाने की वांछित स्वीकृति हेतु प्रस्ताव सीधे उपायुक्त/अपर आयुक्त को प्रस्तुत किये जावेंगे। वार्ड समिति व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आयोजित बैठकों में सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित रहेंगे। ब्रजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी उपरोक्त दायित्वों का निर्वाहन क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11 से 20 तक के लिये करेंगे।

श्रीकांत कांटे, सहायकयंत्री मेकेनिकल को क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 8 9 जनकार्य विभगा से पार्क विभाग में पार्क प्रभारी का निर्वाहन करने एवं नगरीय ठोस अपशिष्ट के डिस्पोजल हेतु ग्राम केदारपुर चन्दोहा में निर्माणाधीन लेण्डफिल साईट पर वांछित पोधारोपण कराने, पूर्व से लगे पौधों की सुरक्षा नियमित पानी देने तथा नगर पालिक निगम के द्वारा लेण्डफिल के संचालन एवं संधारण हेतु मे0 0के0सी0 डेवल्पर्स नोयडा उ0्रप0 के साथ सम्पादित अनुबंध की शर्तों के अनुसार संयंत्रों, मशीनरी आदि का प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोजेक्ट उदय के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण करेंगे तथा के.के. जेन, श्रीकांत कांटे के निर्देशन में कार्य करेंगे। पार्क के प्रभारी पूर्वानुसार विष्णु खरे नगर निवेशक रहेंगे।

श्री आशाराम यादव, सहा. वर्ग-2, संग्रहालय तथा अशोक खरे, भृत्य क्षेत्रीय कार्यालय क्र.10 से कार्यशाला डिपो में पदस्थ किये गये हैं। श्री दिग्विजय सिंह जादौन को मदाखलत शाखा से कार्यशाला डिपो में कचरे के परिवहन व नगर सफाई व्यवस्था में संबंधित वाहनों के संचालन एवं संधारण करने प्रात: कचरे के परिवहन हेतु वाहन रवाना कराने, कार्य करने के उपरांत वाहन कार्यशाला डिपो में वापिस कराने इत्यादि का कार्य अतिबल सिंह यादव के नियंत्रण्ा में करने हेतु पदस्थ किया गया। श्री सत्यपाल सिंह चौहान, क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1 लगायत 20 के मदाखलत अधिकारी होंगे।

सहायकयंत्रियों, भवन अधिकारियों, उपयंत्रियों की कार्य व्यवस्था - प्रेम कुमार पचौरी उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ होकर क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2, 3,4, 5 एवं 10 देखेंगे। सुशील कुमार कटारे उपनगरीय कार्यालय मुरार में पदस्थ होकर क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6,7,8, 9 एवं पार्क विभाग देखेंगे। कीर्तिवर्धन मिश्रा उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व में पदस्थ होकर क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11, 12, 13,14 एवं 20 देखेंगे। महेश भार्गव उपनगरीय कार्यालय लश्कर पश्चिम में पदस्थ होकर क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1, 15, 16, 17, 18 एवं 19 देखेंगे। भवन अधिकारी राजेश रावत, उपनगरीय कार्यालय ग्वालियर, पवन सिंघल उपनगरीय कार्यालय मुरार, अजयपाल सिंह जादौन उपनगरीय कार्यालय लश्कर पूर्व, महेन्द्र अग्रवाल उपनगरीय कार्यालय लश्कर पश्चिम, उपयंत्री राजीव सिंघल क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 2 3, केशव सिंह चौहान क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4, 5 एवं 10, प्रमोद चौहान क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6, 9, प्रदीप वर्मा क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 7, 8, हसीन अख्तर लश्कर पूर्व में क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 11, 12, अरविन्द्र चतुर्वेदी क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 13, 14 एवं 20 एवं महापौर निधि के कार्य, राजेन्द्र शर्मा, लश्कर पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 1, 1516, लश्कर पश्चिम क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 17, 1819 में पदस्थ होंगे।

नगर निगम के लोक स्वास्थ यांत्रिकीय विभाग एन.आर. गोड़िया कार्यपालनयंत्री की पदस्थापना नगर निगम ग्वालियर की जल वितरण व्यवस्था के लिये संचालित पी.एच.ई. खण्ड क्र. 1 में की गई है। श्री गोड़िया दिनांक 06.09.2008 को उपस्थित हो गये हैं। श्री गोडिया के कार्यपालनयंत्री पद पर उपस्थित होने के बाद एस.एल. बाथम प्रभारी कार्यपालनयंत्री को उपखण्ड लश्कर में सहायकयंत्री के दायित्वों हेतु आदेशित किया गया।

एक अन्य आदेश में जल वितरण सुचारू के लिये पी.एच.ई. खण्ड क्र. 1 के अंतर्गत संचालन संधारण हेतु कार्यरत उपयंत्रियों की निम्नानुसार व्यवस्थायें परिवर्तित की गई। विष्णु पाल उपयंत्री को वार्ड 13, 14, ए.के. गुप्ता को वार्ड 39, 40, एस.पी. श्रीवास्तव उपयंत्री को प्रभारी सहायकयंत्री ग्वालियर को उपयंत्री, 30 31, दीपक उफाले उपयंत्री को 4,7,8,9 से 7,8,9, कमलेश त्रिपाठी उपयंत्री 30,31 से 4 में पदस्थ हुये। राजेन्द्र दीक्षित मानचित्रकार को पी.एच.ई. खण्ड क्र. 1 जनकार्य शाखा के तकनीकी शाखा में मानचित्रकार के रूप में पदस्थ किया गया।

प्रशासनिक फेरबदल में निगम के सात क्षेत्राधिकारियों के भी क्षेत्रीय कार्यालय बदले गये मुरार से दर्शनलाल गुप्ता क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 9 से 12, के.के. शुक्ला क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20 से 14, कालीचरण कार्यशाला से क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 20, जीतमल साहू क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 12 से 9, अजयगुप्ता के विरूद्व कचरा प्रबंधन में लापरवाही करने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये क्षेत्रीय कार्यालय क्र.14 से स्वास्थ्य विभाग में कार्यालय अटैच किया गया। अशोक बांगडे क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 5 से 4, कन्हैयालाल कुशवाह क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 4 से 5 में पदस्थ किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: