पोषण आहार सप्ताह मनाया
ग्वालियर 10 सितम्बर 08 /राज्य शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-3 के अन्तर्गत विभिन्न ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित हुए । इसी क्रम में ऑंगनबाड़ी केन्द्र घोषीपुरा मुरार में भी पोषण आहार सप्ताह मनाया गया ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मनोज खरे ने बताया कि एक सितम्बर से 7 सितम्बर तक चले पोषण आहार सप्ताह के तहत महिलाओं को कुपोषण से बचाव, संतुलित आहार, मंगल दिवस सहित पोषण के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण बातें बताई गईं । साथ ही पोषण एवं पुनर्वास केन्द्रों के माध्यम से कुपोषण निवारण के लिए बच्चों एवं उसकी माँ को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया । ऑंगनबाड़ी केन्द्र घोसीपुरा में पोषण आहार सप्ताह के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में व्यंजन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें श्रेष्ठ व्यंजनों के लिए तीन महिलाओं को पुरस्कृत किया गया । इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत क्षेत्र की बालिकाओं को छ:-छ: हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदान किये गये ।
घोषीपुरा ऑंगनबाड़ी केन्द्र में मनाये गये पोषण आहार सप्ताह में स्थानीय पार्षद श्री रघुवीर बघेल, विभागीय पर्यवेक्षक व ऑंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित गर्भवती माताओं,किशोरी बालिकाओं तथा जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें